Home राष्ट्रीय मैचNATIONAL CRICKET अंडर-25 क्रिकेट लीग में डीसीए ब्लू को हराकर खांडेकर क्रिकेट अकादमी ने किया खिताब पर कब्जा।

अंडर-25 क्रिकेट लीग में डीसीए ब्लू को हराकर खांडेकर क्रिकेट अकादमी ने किया खिताब पर कब्जा।

by Khelbihar.com

उन्नाव 27 दिसंबर: जिला क्रिकेट एसोसिएशन उन्नाव के तत्वावधान में पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्पोर्ट्स स्टेडियम पर खेले गए अंडर-25 क्रिकेट लीग के फाइनल मुकाबले में खांडेकर क्रिकेट अकादमी ने डीसीए ब्लू को 16 रनों से पराजित कर प्रतियोगिता अपने नाम कर ली।

आज खेले गए फाइनल मैच में खांडेकर क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर्स के खेल में खांडेकर क्रिकेट अकादमी ने आयुष यादव के शानदार 53 रन, राहुल यादव 39 रन व अभय 32 रनों की बदौलत 20 ओवर्स में 5 विकेट खोकर 155 रन बनाए। डीसीए ब्लू के देवर्षी व मयंक ने 2-2 विकेट लिए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी डीसीए ब्लू के प्रांजुल 49 रन व देवर्षी कुशवाहा 34 रन ने मैच में कुछ उम्मीदें बनाये रखी पर प्रांजुल के आउट होने के बाद टीम की जीतने की उम्मीदों पर पानी फिर गया और डीसीए ब्लू 20 ओवर्स 7 विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी।खांडेकर क्रिकेट अकादमी के जितिन त्रिवेदी ने 3 जबकि आयुष ने 2 विकेट झटके।आज मैच में अंपायरिंग का दायित्व शिशिर बाजपेयी व राजेश ने निभाया जबकि स्कोरिंग का भार आर0 के0 वर्मा ने संभाला।

विजेता व उपविजेता खिलाड़ियों को पारितोषक मुख्य अतिथि सदस्य किशोर न्याय बोर्ड ए0 आर0 खान व विशिष्ट अतिथि डॉ0 एस0पी0 सिंह, विनोद कृष्ण शर्मा, मंजू लता अवस्थी व संजय राठी ने प्रदान किया। आये हुए अतिथियों का आभार महामंन्त्री पी के मिश्रा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश चौधरी ने किया। इस दौरान शशिकांत खांडेकर,
राजेन्द्र नाथ, अभिनव, विनोद शुक्ला, आदि उपस्थित रहें।

Related Articles

error: Content is protected !!