Home Bihar राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरू ,किलकारी पटना का विजय अभियान प्रारंभ

राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप शुरू ,किलकारी पटना का विजय अभियान प्रारंभ

by Khelbihar.com

मधुबनी 29 दिसंबर: बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में एवं मधुबनी जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा महंथ युगल नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय शम्भुआर,मधुबनी में 28वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) आज से प्रारंभ हुआ।

चैंपियनशिप के बालिका वर्ग के उदघाटन मैच में किलकारी,पटना ने पूर्वी चम्पारण को 35-22,35-25 से पराजित कर विजय अभियान प्रारंभ किया जबकि बालक वर्ग के पहले मैच में बेगूसराय ने किशनगंज को 35-15,35-11 से पराजित किया।

बालिका वर्ग के मैच में किलकारी की ओर से पूजा,पिंकी,मुस्कान,स्वाति,चांदनी ने व पूर्वी चम्पारण की ओर से तुलसी,ज्योति,कुमकुम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
इससे पूर्व तीन दिवसीय इस राज्य चैंपियनशिप का विधिवत उदघाटन बिहार सरकार के समाज कल्याण मंत्री मदन साहनी एवं लोक स्वास्थ्य व अभियंत्रण मंत्री राम प्रीत पासवान ने दीप प्रज्वलित व बॉल बैडमिंटन खेलकर किया।

खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों को संबोधित करते हुए समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ने कहा कि खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। राज्य बॉल बैडमिंटन संघ द्वारा किया जा रहा प्रयास सराहनीय है। बॉल बैडमिंटन खेल व खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए सहयोग आश्वासन दिया। जबकि लोक स्वास्थ्य व अभियंत्रण मंत्री राम प्रीत पासवान ने कहा कि खेलने से स्वास्थ्य लाभ मिलने के साथ-साथ मन प्रसन्न रहता है।

खेल अनुशासन सीखाता है। खिलाड़ी देश व राज्यस्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए समाज को गौरवान्वित करते हैं। राज्य सरकार द्वारा बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित किया जायेगा। विशिष्ट अतिथि हरलाखी विधायक सुधांशू शेखर ने बॉल बैडमिंटन खेल को राज्य में विकसित करने के लिए हर संभव मदद करने की घोषणा किया।

विशिष्ट अतिथि निवर्तमान सदस्य बिहार विधान परिषद सुमन महासेठ थे। समारोह की अध्यक्षता बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने किया। अतिथियों का स्वागत जिला सचिव संतोष कुमार शर्मा,आयोजन सचिव राकेश कुमार तिवारी ने व धन्यवाद ज्ञापन संरक्षक प्रवीण कुमार ठाकुर ने किया। मंच संचालन रविन्द्र कुमार सिंह ने किया।

इस अवसर पर आयोजन अध्यक्ष सुधीर कुमार शुक्ला,दरभंगा जिला युवा जदयू अध्यक्ष अंकित चौधरी, आयोजन उपाध्यक्ष मनु झा, युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव रंजीत झा,राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के कोषाध्यक्ष रामा शंकर चौधरी,तकनीकी चेयरमैन दीपक सिंह कश्यप,चीफ रेफरी विकास कुमार, विपुलभान तिवारी, सुनील ठाकुर, सुधीर झा गगन झा संजय वर्मा सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे।

वहीं कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वस्तीवाचन संस्कृत के विद्वान श्रीनिवास कुमार एवं रामचंद्र झा के द्वारा किया गया। इस अवसर पर महंथ युगल नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय शम्भुआर की छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।

Related Articles

error: Content is protected !!