Home Bihar मसौढ़ी प्रीमीयर लीग में विराट क्रिकेट क्लब व जहानाबाद क्रिकेट एकेडमी की टीम जीती

मसौढ़ी प्रीमीयर लीग में विराट क्रिकेट क्लब व जहानाबाद क्रिकेट एकेडमी की टीम जीती

by Khelbihar.com

मसौढ़ी 02 जनवरी:  3 का चौथा मैच आज खुशी क्रिकेट एकेडमी पटना और विराट क्रिकेट क्लब रसलपुर गया के बीच खेला गया जिसमें विराट क्रिकेट क्लब रसलपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया

निर्धारित समय मैं 19 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाएं। विराट क्रिकेट क्लब की ओर से आशीष ने सर्वाधिक 77 रनों की धमाकेदार पारी खेली। जवाब में खुशी क्रिकेट एकेडमी की टीम 19 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 106 रन बना सके। खुशी क्रिकेट एकेडमी की ओर से चंदन ने सर्वाधिक 34 रनों की पारी खेली। आशीष को बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दिन का दूसरा मैच जहानाबाद क्रिकेट एकेडमी और राणा क्रिकेट एकेडमी पटना के बीच खेला गया जिसमें राणा क्रिकेट एकेडमी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कंचन शर्मा की घातक गेंदबाजी के सामने सिर्फ 15 ओवर में 77 रनों पर सिमट गई।

जवाब में जहानाबाद की टीम हिमांशु शर्मा की नाबाद अर्धशतकीय पारी के बदौलत मात्र 8 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर है 80 रन बनाकर मैच स्कोर आसानी से 6 रनों से जीत लिया। कंचन शर्मा को शानदार गेंदबाजी के लिए जहानाबाद डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्य्क्ष विश्वास कुमार के द्वारा मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

संक्षिप्त स्कोरकार्ड:-

विराट क्रिकेट क्लब रसलपुर, गया:-181/7 (18.4) ओवर्स
आशीष:- 77 रन (54 गेंद)
मोहित:- 40 रन (19 गेंद)

विकास:- 3 ओवर्स 22 रन 2 विकेट

खुशी क्रिकेट एकडेमी, पटना:- 106/9 (19ओवर्स)
चन्दन:- 34 रन (23गेंद)

उत्तम:- 4 ओवर्स 22 रन 4 विकेट

मैन ऑफ दी मैच:– आशीष

राणा क्रिकेट एकडेमी:- 77/10 (15.1ओवर्स)
दीपक राज:- 20 रन (12 गेंद)

कंचन शर्मा:- 4 ओवर्स 19 रन 4 विकेट

जहानाबाद क्रिकेट एकेडेमी:- 80/4 (8.2 ओवर्स)
हिमांशु शर्मा:- 53 रन (26 गेंद) नाबाद

रबिन्द्र नाथ सरकार:- 2 ओवर्स 10 रन 2 विकेट

मैन ऑफ दी मैच:- कंचन शर्मा

Related Articles

error: Content is protected !!