Home Bihar आरकेसी क्रिकेट क्लब बरौनी बेगुसराय जिला सीनियर जिला लीग के सेमीफाइनल में

आरकेसी क्रिकेट क्लब बरौनी बेगुसराय जिला सीनियर जिला लीग के सेमीफाइनल में

by Khelbihar.com
  • आरकेसी क्रिकेट क्लब बरौनी की टीम रोमांचक मुकाबले में सेमीफाइनल में पहुंचा
  • आरकेसी क्रिकेट क्लब बरौनी, बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब, हरख क्रिकेट क्लब, गढ़पुरा क्रिकेट क्लब की टीम विजई
  • आरकेसी बरौनी क्रिकेट क्लब की टीम ने बेगूसराय क्रिकेट क्लब को 1 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपना जगह पक्का किया

बेगुसराय 3 जनवरी: बेगूसराय सिनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग स्वर्गीय अखिलेश्वर कुमार, स्वर्गीय डॉक्टर आनंद नारायण शर्मा, स्वर्गीय विमल चंद्र कुमार की स्मृति में रूबन कप जिला क्रिकेट लीग का 12 वे दिन का मुकाबला गांधी स्टेडियम में आरकेसी बरौनी क्रिकेट क्लब बरौनी बनाम बेगूसराय क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित 40 ओवर के मैच में 35 वे ओवर में 149 रन बनाकर ऑल आउट हो गई बेगुसराय क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक रन रोहित ने 39 और आदित्य ने 36 रनों का योगदान दिया आरकेसी बरौनी क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए बसंत भास्कर ने चार और शशि शेखर ने 3 विकेट झटके

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी और कैसी बरौनी क्रिकेट क्लब की टीम ने मैच को 39 ओवर में 9 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया आरकेसी बरौनी की ओर से सर्वाधिक रन 47 और सनी ने 37 रनों का योगदान दिया बेगूसराय क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए सर्वाधिक विकेट अजिंक्य ने चार और अनिकेत झा ने दो विकेट झटके शानदार गेंदबाजी करने के लिए बसंत भास्कर को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया, मैंन ऑफ द मैच का पुरस्कार

बेगूसराय रूबन कप कप जिला क्रिकेट लीग का दुसरा मुकाबला फटलाइजर के मैदान में गढ़पुरा क्रिकेट क्लब बनाम नौला क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उत्तरी गढ़पुरा की टीम 33 ओवर में 184 रन बनाकर ऑल आउट हो गई गढ़पुरा की ओर से सर्वाधिक रन इम्तियाज ने 70 और सफी ने 36 रन बनाए नौला की ओर से गेंदबाजी करते हुए कमलेश ने 5 और इशांत ने दो विकेट झटके

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी नौला क्रिकेट क्लब की टीम 28 ओवर में 28 रन बनाकर ऑल आउट हो गई नौला की ओर से सर्वाधिक रन इशांत ने 43 और रितेश ने 30 रनों का योगदान दिया वही गढ़पुरा की ओर से गेंदबाजी करते हुए उनका इम्तियाज ने चार विकेट और अक्षक ने दो विकेट झटके, शानदार ऑलराउंडर के खेल के प्रदर्शन के लिए मोहम्मद इम्तियाज को मैंने ऑफ द मैच चुना गया।

बेगूसराय रूबन कप जिला क्रिकेट लीग का तीसरा मुकाबला मटिहानी में हर्रख क्रिकेट क्लब बनाम प्ले क्रिकेट क्लब हरदिया के बीच खेला गया टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हर्रख क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 40 ओवर के मैच में 33 वे 152 रन बनाकर ऑल आउट हो गई हर्रख की ओर से सर्वाधिक रन अभिषेक राज ने 36 और देवराज ने 28 रन बनाए प्ले क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाज़ी करते हुए नीरज विकास ने दो-दो विकेट झटके

दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी प्ले क्रिकेट क्लब की टीम ने 22 ओवर में 101 रन बनाकर ऑल आउट हो गई प्ले क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक रन लिक्वाह ने 28 और रूपेश ने 25 रन बनाए हर्रख की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए कुमार गुप्ता ने 6 विकेट झटके और टीम को शानदार जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाया। शानदार गेंदबाजी करने के लिए अभिषेक को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

बेगूसराय रूबन कप जिला क्रिकेट लीग का चौथा मुकाबला आरकेसी बरौनी में, बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब बनाम श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जहां बेगूसराय ग्रामीण ने श्री कृष्ण क्रिकेट क्लब को 116 रनों से हराया

जीत कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय ग्रामीण क्रिकेट क्लब की टीम ने 30 ओवर के मैच में 3 विकेट खोकर 248 रन बनाए जिसमे निखिल ने86रन और कृष्णा ने 76 रन बनाए श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक ने मात्र 2 विकेट झटके दुसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी श्री कृष्ण सिंह क्रिकेट क्लब की टीम सब 132 रन बनाकर ऑल आउट हो गई बेगूसराय ग्रामीण की ओर से सर्वाधिक विकेट सरवन अर्क ने 4 विकेट झटके और इसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राज नयन टूर्नामेंट कमेटी के अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार वीरेश राजीव रंजन कक्कू कृष्ण मोहन पप्पू निर्णायक की भूमिका में दीपक कुमार नितीश कुमार वही स्कोरर के रूप में राम कुमार और सानू कुमार मौजूद थे रणवीर कुमार निराला कुमार मो इमरान राजीव कुमार शोभित कुमार प्रेम रंजन पाठक मौजूद थे मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने बताया कि कल बेगूसराय सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का दूसरा क्वार्टर फाइनल मैच बरौनी क्रिकेट क्लब और गढ़पुरा क्रिकेट क्लब के बीच गांधी स्टेडियम बेगूसराय में खेला जाएगा

Related Articles

error: Content is protected !!