Home अंतरास्ट्रीय क्रिकेटInternational भारत की महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना बनी ICC महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2021,बधाई

दुबई 24 जनवरी: भले ही भरत के पुरुष टीम ने आईसीसी के वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरुष्कार जीत नही सका लेकिन भारतीय टीम की महिला खिलाडी ने यह कारनामा कर दिया है .जी हां आज आईसीसी ने भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना को 2021 के लिए आईसीसी ‘महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से नवाजा है .

इस पुरुष्कार के दौर में भारत की स्मृति मंधाना के अलावे इंग्लैंड के टैमी ब्यूमोंट, दक्षिण अफ्रीका के लिजेल ली और आयरलैंड के गैबी लुईस शामिल थी लेकिन स्मृति ने सभी को हराकर यह सम्मान हासिल किया। आपको बता दे की आईसीसी की वर्ष की महिला टी20 टीम में शामिल होने के बाद, 2018 के बाद दूसरी बार स्मृति को आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर से सम्मानित किया गया है।

भारतीय महिला टीम के लिए 2021 एक कठिन साल रहने के बावजूद स्मृति का बेहतरीन प्रदर्शन इस साल भी जारी है, क्योंकि उन्होंने 22 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 38.86 की औसत से एक शतक और पांच अर्धशतक के साथ 855 रन बनाए हैं।

Related Articles

error: Content is protected !!