Home अंतरास्ट्रीय क्रिकेटInternational भारत ने वेस्टइंडीज़ को दूसरे वनडे मुकाबले में 44 रनो से हराया,

अहमदाबाद 09 फरवरी: भारतीय टीम ने कप्तान रोहित शर्मा के अगुवाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए दूसरे मुकाबले में 44 रनो से हारकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है।

भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने शानदार गेंदबाजी की जिसके बदौलत बुधवार को खेले गए दूसरे वनडे में भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ छोटे स्कोर को भी बचाने में कामयाब रहा और 44 रनों से मुकाबला जीत लिया। भारत के 237 रनों के जबाब में वेस्टइंडीज टीम 46 ओवरों में 193 रनों पर सिमट गई। टीम की ओर से सबसे ज्यादा शमरह ब्रूक्स 44 और अकील हुसैन ने 34 रन बनाए।

भारत की ओर से सबसे ज्यादा प्रसिद्ध कृष्णा ने चार विकेट अपने नाम किए। वहीं, शार्दुल ठाकुर ने दो विकेट चटकाए, जबकि युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा ने एक-एक विकेट लिया। जबकि भरत के लिए बल्लेबाजी में सूर्यकुमार यादव ने 83 गेंदों में 64 रनो की अर्धशतकीय पारी खेली। वेस्टइंडीज की ओर से ओडियन स्मिथ और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं केमार रोच, जेसन होल्डर, फैबियन एलेन और अकील हुसैन ने एक-एक विकेट लिया।

Related Articles

error: Content is protected !!