Home IPL आईपीएल 2022 का आगाज़ चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा,सरकार करेगी मदद

आईपीएल 2022 का आगाज़ चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच होगा,सरकार करेगी मदद

by Khelbihar.com

मुंबई 28 फरवरी : आईपीएल 2022 का आगाज़ अगामी 26 मार्च से होने जा रहा है, उद्धघाटन मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। जिसके चलते महाराष्ट्र सरकार ने भी आईपीएल को सफलता से संपन्न करवाने के लिए पूरा सपोर्ट करने का वादा किया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को महाराष्ट्र सरकार और बीसीसीआई के बीच मीटिंग हुई थी, जिसके बाद मुंबई क्रिकेट असोसिएशन की गर्वनिंग काउंसिल के चेयरमैन नारवेकर ने कहा है कि हम बीसीसीआई को पूरा सपोर्ट करेंगे।

महाराष्ट्र सरकार टूर्नामेंट के दौरान टीमों को एक अलग लेन मुहैया करवाएगी ताकि होटल, ट्रेनिंग वेन्यू और स्टेडियम तक जाने में खिलाड़ियों को कोई परेशानी ना हो।उन्होंने बातचीत के दौरान ये भी साफ किया है कि मैदान पर दर्शकों को आने की अनुमति दी जाएगी या नहीं इस बात का फैसला महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री अद्धव ठाकरे ही करेंगे।

कोविड19 के कारण इस बार टूर्नामेंट के आधे से ज्यादा मैच मुंबई में ही खेले जाने हैं। मुंबई के चार स्टेडियम में कुल लीग के 55 मुकाबले खेले जायेंगे।इस साल दस टीमों के बीच 70 मैच खेले जाने हैं।

Related Articles

error: Content is protected !!