Home Bihar मुरारी के शानदार शतक(169 रन) से बेगूसराय नगर सीसी बेगूसराय जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में

मुरारी के शानदार शतक(169 रन) से बेगूसराय नगर सीसी बेगूसराय जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में

by Khelbihar.com
  • बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब और बरौनी के बीच फाइनल मुकाबला कल खेला जाएगा
  • बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी मुरारी ने खेला नाबाद 169 रनों की पारी।
  • बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब ने आरकेसी बरौनी क्रिकेट क्लब को 211 रनों से हारकर फाइनल में प्रवेश किया।

बेगूसराय 1 मार्च : बेगूसराय सीनियर डिवीजन रूबन कप जिला क्रिकेट लीग का सेमिफाइनल मुक़ाबला बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब बनाम आरकेसी बरौनी क्रिकेट क्लब बरौनी के बीच खेला गया जहां बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की टीम ने आरकेसी बरौनी क्रिकेट क्लब को 211 रनों से हराया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 40 ओवर के मुकाबले 8 विकेट खोकर 334 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य खड़ा किया जिसमे बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से सलामी बल्लेबाजी करने आए मुरारी ने शानदार 121 गेंदों में 169 रनों की नाबाद पारी खेली वही उनका साथ देते हुए रोहन ने 65 गेंदों में 72 रनों की पारी खेली तथा अंतिम कुछ ओवरों में चंदन गिरी ने 8 गेंदों में लगातार चार छक्कों की मदद से 29 रनों की नाबाद पारी खेली।

जबाबी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी आरकेसी बरौनी क्रिकेट क्लब की टीम 29.4 ओवर में 123 रन बनाकर ऑल आउट हो गई आरकेसी बरौनी क्रिकेट क्लब की ओर से सर्वाधिक सुरेन्द्र ने 31 रन और राम ने 23 रनों का योगदान दिया बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोहन सिंह ने चार विकेट वही संजीव रंजन और विनीत सरन ने दो-दो विकेट झटके।

शानदार बल्लेबाजी करने के लिए बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब के मुरारी को मैन ऑफ द मैच चुना गया मुरारी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बिहार क्रिकेट संघ के टूर्नामेंट के चेयरमैन संजय सिंह ने प्रदान किया इस अवसर पर बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राज नयन कुमार राजीव रंजन मृत्युंजय कुमार वीरेश के द्वारा संयुक्त रूप से दिया गया.

इस अवसर पर टूर्नामेंट कमेटी के चेयरमैन संजय सिंह ने कहा जो खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में अच्छा खेलेंगे निश्चित तौर पर वह आगे बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे और अपने प्रतिभा का जौहर राष्ट्रीय फलक पर दिखाएंगे वही इस अवसर पर मीडिया प्रभारी विवेक कुमार ने कहा बेगूसराय सीनियर डिवीजन लीग का फाइनल मुकाबला कल 2 फरवरी को दिन के 8 बजे से गांधी स्टेडियम में खेला जाएगा।

मैच के मुख्य निर्णायक नीतीश कुमार राजेश जूनियर थे मुख्य उद्घोषक के रूप में जावेद जाफरी शिवम कुमार निराला कुमार थे इस अवसर पर राहुल कुमार शंकर अतुल गर्ग आशीष कुमार जावेद मोहम्मद जावेद मोहम्मद इमरान रोशन कुमार आदि मौजूद थे

Related Articles

error: Content is protected !!