Home Bihar अभिजीत के स्पीन में उलझ कर सोनू एलेवन धराशाई

अभिजीत के स्पीन में उलझ कर सोनू एलेवन धराशाई

by Khelbihar.com

बाँका 03 मार्च: शहर के आर एम के स्कूल के मैदान पर चल रहे डायनामिक कृषांग क्रिकेट टूर्नामेंट में बाँका क्रिकेट एकेडमी ने सोनू एलेवन को पराजित कर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।

20 – 20 ओवर के इस मैच में आज बीसीए ने टाॅस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया। सधी शुरुआत के बाद इसके बल्लेबाजों ने निर्धारित बीस ओवर में 7 विकेट खोकर शानदार 170 रन का स्कोर खड़ा कर दिया। इसमें 6 गगनचुम्बी छक्के और 5 चौके के साथ मात्र 50 गेंदों पर 70 रन बना डाला वहीं फरहान अख्तर ने 23 गेंद पर 3 चौके के सहारे 19 रन बनाकर खासा सहयोग दिया। वहीं सोनू एलेवन की ओर से मनीष ने 24 रन खर्च कर 3 विकेट लिया।

जवाबी पारी खेलने उतरी सोनू एलेवन के बल्लेबाज ने शुरुआत तो बहुत अच्छा किया लेकिन रन का दबाव और अभिजीत स्पीन में उलझ कर बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अभिजीत ने सीजन के पहले हैट्रिक लेते हुए एक ओवर में 4 विकेट लिया। कुल चार ओवर में 18 रन देकर उसने 5 विकेट चटकाए।
सोनू एलेवन के बल्लेबाज अभिषेक ने 7 चौके के सहारे 29 गेंद पर 35 रन और परवेज 17 गेंद पर 6 चौके के सहारे 27 रन बनाया।

इसके दम पर ही सोनू एलेवन सभी विकेट खोकर 137 रन पर 18•3 ओवर में ही सिमट गया। अभिजीत द्वारा 5 विकेट लेने के कारण उसे आज मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया।
रामकृष्ण और मो•सरफराज ने बेहतरीन अंपायरिंग किया। इसके पहले कमेटी अधिकारियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष सुवोद झा, जिला खेल संघ के सचिव शिवनारायण झा,चंदन चौधरी, रतन कुमार मिश्रा,खेल शिक्षक चंदन कुमार एवं हरीश गांगुली , उपेन्द्र सिंह यादव, फणीन्द्र सिंह, अशोक मोदी, जितेंद्र सिंह जित्तू, राकेश सिंह, नीरज कुमार, प्रदीप भारत सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। * के पी चौहान, बाँका।

Related Articles

error: Content is protected !!