Home Bihar कैमूर जिला क्रिकेट लीग में फैजान की तूफानी पारी से अजय क्रिकेट एकेडमी की शानदार जीत

कैमूर जिला क्रिकेट लीग में फैजान की तूफानी पारी से अजय क्रिकेट एकेडमी की शानदार जीत

by Khelbihar.com

कैमूर 05 मार्च : जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आयोजित ओमनी क्रिकेट लीग मैच में आज का मुकाबला अजय क्रिकेट अकादमी एवं रॉयल क्रिकेट क्लब रामगढ़ के बीच खेला गया जिसमें एसीए ने रॉयल को 52 रनो से हरा दिया।

अजय क्रिकेट एकेडमी के कप्तान दिलीप पटेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। अजय क्रिकेट एकेडमी के दोनों ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद फैजान 50 गेंद 95 रन 15 चौके 1 छक्का एवं प्रिंस कुमार 30 गेंद 34 रन 3 चौके ने टीम को काफी तेज शुरुआत दिलाई।

दोनों ही बल्लेबाजों ने 11.2 ओवर में ही अपनी टीम के लिए 120 रनों की शतकीय साझेदारी कर दी एक समय अजय क्रिकेट अकादमी की टीम काफी बड़े लक्ष्य की ओर बढ़ती हुई दिखाई दे रही थी किंतु दोनों ही ओपनर बल्लेबाजों के आउट होने के बाद अन्य बल्लेबाजों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया आशीष सिंह 14 रन 20 गेंद अनुभव सिंह 27 रन 35 गेंद सुधीर विश्वकर्मा 25 रन 18 गेंद एवं दिलीप पटेल 21 गेंद में 16 रन गेंद की पारी खेली 35 ओवरों के मैच में अजय क्रिकेट अकादमी ने अपने सभी विकेट खोकर 241 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।

रॉयल क्रिकेट क्लब रामगढ़ की ओर से गेंदबाजी में सत्यम यादव 7 ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट शिवम यादव 7 ओवर 39 रन 3 विकेट पवन यादव ने 6 ओवर में 48 रन देकर एक विकेट हासिल किया।

रॉयल क्रिकेट क्लब के ओपनरों ने जवाब में काफी तेज शुरूआत किया किंतु कप्तान अभीजीत के चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट होने के बाद और निरंतर अंतराल पर विकेट गिरने के कारण 35 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 189 रन ही बना पाए रॉयल क्रिकेट क्लब की ओर से अभिजीत पांडे ने 73 गेंदों में 14 चौके की मदद से 83 रनों की पारी खेली सत्यम यादव ने 73 गेंद में 52 रन बनाए जिसमें 3 चौके और एक छक्का शामिल रहे।

इन दोनों के अलावा प्रियम चौबे 16 गेंद 11 रन एवं शिवम यादव ने 17 गेंदों में 13 रनों की पारी खेली, एसीए की ओर से दिलीप पटेल ने 3 और सुधीर, विक्रम,अनुभव, रंजन ने 1-1 विकेट हासिल किया। एसीए के फैजान को तूफानी पारी (95 रन 50गेंद) के लिए जिले के पुर्व खिलाड़ी व अधिवक्ता (पटना हाईकोर्ट) परवेज़ खान ने प्रदान किया।तीसरा क्वालिफायर मैच 7मार्च को सनराइज सी सी व एसीए के बीच खेला जायेगा।

Related Articles

error: Content is protected !!