Home Bihar डीसीसी सीतामढ़ी जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में, एक खिलाडी पर जिला क्रिकेट संघ ने लगाया बैन

डीसीसी सीतामढ़ी जिला क्रिकेट लीग के फाइनल में, एक खिलाडी पर जिला क्रिकेट संघ ने लगाया बैन

by Khelbihar.com

सीतामढ़ी 16 मार्च: जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में आज जानकी स्टेडियम मे 24वा दिन का मैच डीसीसी और स्टार के बीच खेला गया ।

जिसमे डीसीसी के कप्तान मृत्युंजय कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया।पहले बल्लेबाज़ी करते हुए डीसीसी ने 31.5ओवर में 194रन 10विकेट खोकर बनाए। जवाब में उतरी स्टार की टीम 24.1ओवर में 133रन बनाए । इस प्रकार 犀利士
डीसीसी ने यह मुकाबला 61 रन से जीत लिया ।

आज के मैच का उदघाटन सीतामढी के पूर्व खिलाड़ी श्री मुकेश कुमार के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।आज के मैच के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार डीसीसी के साहब अली को 102 रन बनाने के लिए मिला । और इसी के साथ डीसीसी फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी।

आज के मैच का अंपायर अमरेश कुमार झा एवं अक्षय कुमार तथा स्कोरर नंदनी थी। और वही कन्वेनर विवेक कुमार मिश्रा के द्वारा मैच का संचालन कराया गया । इस अवसर पर पंकज कुमार सिंह उपस्थित रहे।17 को दूसरा सेमी फ़ाइनल डीसीए और हेलेंस के बीच खेला जाएं। आज रौनक रतनन को अनुशासन हीनता के चलते 1 साल का बैन लगाया गया।”

Related Articles

error: Content is protected !!