Home Bihar बिहार क्रिकेट संघ की विशेष आम सभा बैठक 25 मार्च को पटना में,सचिव संजय कुमार की होगी वापसी

बिहार क्रिकेट संघ की विशेष आम सभा बैठक 25 मार्च को पटना में,सचिव संजय कुमार की होगी वापसी

by Khelbihar.com

पटना: बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के द्वारा 4 मार्च को एक सुचना अपने वेबसाइट पर जारी की थी की आगामी 25 मार्च को विशेष आम सभा का होने जा रहा है लेकिन समय और स्थान की घोषणा नहीं की थी। लेकिन अब बिहार क्रिकेट संघ ने एसजीएम का स्थान और समय सहित किन मुद्दों पर चर्चाएं होनी है उसकी भी घोषणा कर दी है।

दिनांक 25 मार्च 2022 को बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की विशेष आम सभा, होटल गोल्डन सनराइज पाटलिपुत्रा, पटना में दिन के 1 बजे से होगी।

इस आमसभा में निम्नलिखित बिंदुओं पर विमर्श कर निर्णय लिया जाएगा।

  • पूर्व में आहुत सभायो की संपुष्टि ।
  • पटना उच्च न्यायालय के दिनांक 2 मार्च 2022 के आदेश में वर्णित बिंदुओं पर विमर्श और निर्णय।
  • कोषाध्यक्ष के रिपोर्ट पर विमर्श और निर्णय।
  • बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के आगामी चुनाव पर विमर्श और निर्णय।
  • आगामी सीजन के लिए कोच, चयनकर्ताओं, ट्रेनर, फिजियो सहित अन्य सपोर्ट स्टाफ की नियुक्ति/ प्रतिनियुक्ति हेतु
  • विमर्श और निर्णय।
  • अध्यक्ष के अनुमति से अन्य मामले।

इस मुद्दों में सबसे महत्वपूर्ण होगा पटना उच्च न्यायालय के 2 मार्च के आदेश की। सूत्रों के अनुसार बीसीए अध्यक्ष गुट और सचिव गुट के बीच जो विवाद था जिस तरह से बीसीए से सचिव संजय कुमार पर आरोप लगाकर बीसीए से बाहर किया गया था उसी को लेकर बीसीए सचिव ने न्यायालय का दरबाजा खटखटाया था जिसपर सचिव की जीत बताई जा रही है।

अब देखना होगा क्या बिहार क्रिकेट संघ के विशेष आम सभा में बीसीए सचिव संजय कुमार को वापस बीसीए में जगह मिल पाती है या नहीं। बीसीए सचिव के एक नजदीकी सूत्रों ने बताया की बिहार क्रिकेट संघ के सचिव संजय कुमार न्यायालय के आदेश के बाद ही बीसीए में फिर से आ गए है यह जो बीसीए ने एसजीएम रखा है वह सिर्फ इसकी पुष्टि के लिए है।

Related Articles

error: Content is protected !!