Home Bihar वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले बिहार के सकीबुल गनी का चयन एनसीए कैंप के लिए हुआ

मोतिहारी : आज का दिन पू.चम्पारण के क्रिकेट प्रेमियों के लिए दोहरी खुशी लेकर आया जब पू.चम्पारण हेमन टीम ने वेस्टर्न जोन चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया वही रणजी रिकॉर्डधारी पू.चम्पारण का स्टार खिलाड़ी सकीबुल गनी का सेलेक्शन बीसीसीआई द्वारा संचालित नेशनल क्रिकेट एकेडमी(एनसीए) बेंगलुरु में हो गया।

ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम के हवाले से जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि सकीबुल गनी के द्वारा हाल ही में(रणजी ट्रॉफी सत्र 2021-22) किया गया शानदार प्रदर्शन को देखते हुए उत्तर-पूर्व क्षेत्र के सीनियर सेलेक्टर्स ने उनका चयन एनसीए के लिए किया हैं।

जहाँ वह 18 अप्रैल से 12 मई तक क्रिकेट विशेषज्ञों के साथ कैम्प में समय बिताएंगे।बिहार से सात खिलाड़ी इस कैम्प के लिए चुने गए हैं।पू.चम्पारण के तेज गेंदबाज(U-19 इंडिया प्लेयर) साबिर खान भी एनसीए कोचिंग कैम्प से ही निकल कर आये हैं।

ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर,सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,एनसीए लेवल ए कोच सह कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया, मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन,वरिष्ठ खिलाड़ी धरणीधर, सुरेन्द्र पांडेय,शैलेन्द्र मिश्र बाबा सहित खेलप्रेमियों ने सकीबुल गनी को बधाई व उसके उज्जवल भविष्य का कामना किया हैं।

Related Articles

error: Content is protected !!