Home Bihar ईस्ट चम्पारण जिला अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए ट्रायल सम्पन्न

ईस्ट चम्पारण जिला अंडर-19 क्रिकेट टीम के लिए ट्रायल सम्पन्न

by Khelbihar.com

मोतिहारी : बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में होनेवाले U-19 क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पू.चम्पारण टीम चयन के संदर्भ में ट्रायल सम्पन्न हो गया हैं। ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में 7 अप्रैल से 9 अप्रैल तक चले इस ट्रायल का आयोजन स्थानीय गाँधी मैदान मोतिहारी के ग्राउंड-1 पर हुआ।

ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव ज्ञानेश्वर गौतम के हवाले से जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन ने बताया कि चयन समिति के सदस्य वरिष्ठ खिलाड़ी रामप्रकाश सिन्हा, संजय कुमार टुन्ना,प्रकाश रंजन,शिवप्रकाश सिन्हा, हरप्रीत सिंह सालूजा और वरिष्ठ खिलाड़ी सह मीडिया प्रभारी प्रीतेश रंजन के देख-रेख में पू.च.क्रिकेट एसोसिएशन से निबंधित क्लब्स के 92 खिलाड़ियों ने ट्रायल में भाग लिया।

मीडिया प्रभारी श्री रंजन ने बताया कि 2-3 दिन के अंदर चयनसमिति के द्वारा 12 सदस्यीय चार टीम की घोषणा कर दिया जाएगा। चारों टीमो के बीच लीग मैच(50 ओवर) कराया जाएगा जिसकी शुरुआत 14 अप्रैल से होगी।लीग मैच का परफॉर्मेंस,ट्रायल परफॉर्मेंस तथा खिलाड़ी के पिछले ट्रैक-रेकॉर्ड के आधार को समेकित करते हुए चयनसमिति 16 सदस्यीय पू.चम्पारण टीम का चयन करेगी।ज्ञात हो 25 अप्रैल से बीसीए द्वारा आयोजित U-19 क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी मोतिहारी(पू.च.) को मिला हैं।

हेमन टीम को दिया शुभकामना

ज्ञात हो कि पू.चम्पारण हेमन टीम सेमीफाइनल में पहुँच चुकी है जहाँ 12 अप्रैल को ग्रीन वैली ग्राउंड पूर्णिया में उसका मुकाबला मेजबान पूर्णिया से होगा।ईस्ट चम्पारण डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजु कुमार सिंह,उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार ठाकुर, सचिव ज्ञानेश्वर गौतम,कोषाध्यक्ष मनोज कनौजिया, चयनसमिति पू.च.,वरिष्ठ खिलाड़ी प्रकाश कुमार कन्हैया,धरणीधर,वेदप्रकाश(बीसीए एलीट पैनल अंपायर),शैलेन्द्र मिश्र बाबा,गुलाब खान इत्यादि ने पू.च.हेमन टीम और मैनेजमेंट को शुभकामनाएं दी हैं।

Related Articles

error: Content is protected !!