Home Bihar हेमन ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 10 बैटर?देखे

हेमन ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले टॉप 10 बैटर?देखे

by Khelbihar.com

पटना : बिहार क्रिकेट संघ द्वारा कोरोनाकाल के बाद अपनी घरेलु क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत 25 मार्च से की गई। जिमसे भागलपुर ने पूर्णिया को हराकर हेमन ट्रॉफी की लगातार तीसरी बार चैंपियन बनी। इस सत्र में बिहार के खिलाड़ियों द्वारा किये गए प्रदर्शन पर एक नजर डालते है।

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन ने कहा था की अगली बार बीसीसीआई के टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों का चयन घरेलु क्रिकेट टूर्नामेंट में खिलाड़ियों द्वारा किये गए प्रदर्शन पर किया जायेगा वह तो बाद में देखा जायेगा बिहार क्रिकेट संघ अपनी बातो पर कितना खड़ा उतरता है। फ़िलहाल हम आपको बताते है की हेमन ट्रॉफी में टॉप 10 बैटर कौन रहा? टॉप रन किसने बनाये ?

लीग स्टेज सहित फाइनल तक के टॉप 10 बैटर?

  1. सूर्यवंश (भागलपुर) – 7 मैच के 7 पारी में 120.80 के औसत से 3 शतक और 2 अर्धशतक के मदद से कुल 604 रन बनाये जिसमे सबसे अधिक स्कोर 173 रन नाबाद रहा। ‘
  2. सकिबुल गनी(प.चंपारण)- 6 मैच के 6 पारी में 103.20 के औसत से 3 शतक और 1 अर्धशतक के मदद से कुल 516 रन बनाये जिसमे सबसे अधिक स्कोर 172 रन नाबाद का रहा .
  3. शाशीर साकेत([पूर्णिया) – 7 मैच के 7 पारी में 63.67 के औसत से 1 शतक और 2 अर्धशतक के मदद से कुल 382 रन बनाये जिसमे सबसे अधिक स्कोर 159 रन नाबाद का रहा .
  4. हर्ष राज पुरु(औरंगाबाद)– 4 मैच के 4 पारी में 87.50 के औसत से 1 शतक और 3 अर्धशतक के मदद से कुल 350 रन बनाये जिसमे सबसे अधिक स्कोर 143 रन का रहा .
  5. रंजन राज(गया)- 4 मैच के 4 पारी में 111.67 के औसत से 4 अर्धशतक के मदद से कुल 335 रन बनाये जिसमे सबसे अधिक स्कोर 96 रन का रहा .
  6. राम सुरेश(समस्तीपुर)- 5 मैच के 5 पारी में 76.50 के औसत से 3 अर्धशतक के मदद से कुल 306 रन बनाये जिसमे सबसे अधिक स्कोर 90 रन का रहा .
  7. राजेश सिंह(सुपौल)- 4 मैच के 4 पारी में 99.33 के औसत से 1 शतक और 2 अर्धशतक के मदद से कुल 298 रन बनाये जिसमे सबसे अधिक स्कोर 132 रन नाबाद का रहा
  8. रोहन कु. सिंह(बेगुसराय)– 4 मैच के 4 पारी में 98.67 के औसत से 1 शतक और 1 अर्धशतक के मदद से कुल 296 रन बनाये जिसमे सबसे अधिक स्कोर 207 रन नाबाद का रहा
  9. अल्त्मिस(दरभंगा)- 5 मैच के 5 पारी में 98.67 के औसत से 1 शतक और 2 अर्धशतक के मदद से कुल 296 रन बनाये जिसमे सबसे अधिक स्कोर 119 रन नाबाद का रहा
  10. त्रिपुरारी केशव(दरभंगा)- 6 मैच के 6 पारी में 55.60 के औसत से 1 शतक और 1 अर्धशतक के मदद से कुल 278 रन बनाये जिसमे सबसे अधिक स्कोर 150 रन का रहा

Related Articles

error: Content is protected !!