Home Bihar अंतर राज्य आमंत्रण कबड्डी प्रतियोगिता का ख़िताब बिहार और झारखंड ने जीता

अंतर राज्य आमंत्रण कबड्डी प्रतियोगिता का ख़िताब बिहार और झारखंड ने जीता

by Khelbihar.com

पटना : बिक्रमगंज में संपन्न अंतर राज्य आमंत्रण कबड्डी प्रतियोगिता का खिताब बिहार और झारखंड ने जीता। महिला फाइनल में बिहार ने पश्चिम बंगाल को 52-50 से रोमांचक मुकाबले में हराकर यह उपलब्धि हासिल की।

पुरुष वर्ग में झारखंड ने बिक्रमगंज की एकेडमी को 25-20 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया। बिहार की जीत में अनिता कुमारी ने अहम भूमिका निभाई और बेस्ट रेडर का पुरस्कार जीता। पश्चिम बंगाल की जरीना खातून ने बेस्ट डिफेंडर और दीपा रायदास अनुशासित खिलाड़ी बनीं। पुरुष में उज्ज्वल सर्वश्रेष्ठ रेडर, अंकित कुमार डिफेंडर और आरजू अख्तर सर्वश्रेष्ठ अनुशासित खिलाड़ी बने।

टैलेंट सर्च स्पोर्ट्स डेवलपमेंट एसोसिएशन के तत्वावधान में संपन्न प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि काराकाट के पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने कहा कि इस तरह आयोजन से होने से ग्रामीण क्षेत्रों की प्रतिभा को निखारने में मदद मिलेगी। टैलेंट एकेडमी के सीईओ धीरज कुमार ने कहा कि जल्द ही अन्य खेलों के आयोजन होंगे।उन्होंने प्रख्यात क्रिकेट कमेंटेटर सुरेश मिश्र को सम्मानित किया। इस अवसर पर श्रीनिवास सिंह, सुभाष सिंह मौजूद थे।

Related Articles

error: Content is protected !!