Home Bihar पटना जिला जूनियर डिवीजन लीग में कदमकुआं सीसी, ईस्ट एंड वेस्ट और ब्लू स्टार ने दर्ज की जीत

पटना जिला जूनियर डिवीजन लीग में कदमकुआं सीसी, ईस्ट एंड वेस्ट और ब्लू स्टार ने दर्ज की जीत

by Khelbihar.com

पटना: जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग के मुकाबले में सोमवार को खेले गए मैच में ब्लू स्टार पटना ने 61 रन से, ईस्ट एंड वेस्ट क्रिकेट क्लब ने 5 रन से और कदमकुआं सीसी ने 278 रन से जीत दर्ज की।

राजधानी पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पर खेले गए मैच में कदमकुआं सीसी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में सात विकेट खोकर 346 रन का स्कोर खड़ा किया। बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी मालसलामी सीसी की पूरी टीम 17.4 ओवर में 68 रन पर सिमट गई। मैन आफ द मैच गेंद और बल्ला दोनों से कमाल दिखाने वाले सत्या को प्रदान किया गया।

ईस्ट एंड वेस्ट बनाम एलायंस सीसी के बीच गर्दनीबाग ग्राउंड पर खेले गए मैच में ईस्ट एंड वेस्ट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी। ईस्ट एंड वेस्ट ने 30 ओवर में सात विकेट खोकर 159 रन बनाए। जवाब में एलायंस सीसी की टीम 26.2 ओवर में 154 रन पर आलआउट हो गई।मैन आफ द मैच अजहर आलम को प्रदान किया गया।

खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में ब्लू स्टार पटना ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.2 ओवर में 209 रन पर आलआउट हो गई। जवाब में वाईयूसीसी की पूरी टीम 26.5 ओवर में 148 रन ही बना सकी। मैन आफ द मैच विजेता टीम के सुमित कुमार को चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर

कदमकुआं सीसी— 30 ओवर में सात विकेट पर 346 रन, सत्या 87, बीएमसी लाला आशीष नंदन 52, प्रिंस कुमार 51, अतिरिक्त 67, विकेट—सूरज कुमार यादव 4/42,

मालसलामी सीसी— 17.4 ओवर में 68 रन पर आलआउट, संजीव 14, अतिरिक्त 22, विकेट— हर्ष राज 4/18, सत्या 1/12

ईस्ट एंड वेस्ट क्रिकेट क्लब— 30 ओवर में सात विकेट खोकर 159 रन, शहबाज कुरैशी 57 नाबाद, अंशु 39, अतिरिक्त 20, विकेट— अंबुज कुमार 2/18, राज 2/17, प्रिंस कुमार 1/18,

एलायंस सीसी— 26.2 ओवर में 154 रन पर आलआउट, प्रिंस कुमार 41, आदित्य राज 28, राज 32, अतिरिक्त 25, विकेट— अजहर आलम 3/46, आदित्य 2/24, शुभम पांडे 2/5

ब्लू स्टार पटना— 28.2 ओवर में 209 रन पर आलआउट, संदीप भगत 44, विशाल 35, रौशन 30, अतिरिक्त 20, विकेट— महेश 4/16, प्रांकुर ​कृष्णा 2/68,

वाईयूसीसी— 26.5 ओवर में 148 रन पर आलआउट, सुमित कुमार 42, मणि राज 21, अतिरिक्त 23, विकेट— भवेश सिंह 3/25, सुमित कुमार 3/29, रोहित कौर 2/24

कल का मैच
ईगल बनाम वीनू माकंड, खेमनीचक
अनिसाबाद बनाम पीरमुहानी,वेटनरी कॉलेज ग्राउंड
वाईबीसीसी बनाम सिटीजन सीसी, पटना हाई स्कूल ग्राउंड

Related Articles

error: Content is protected !!