Home Bihar ग्रीष्मकालीन बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर कल से

ग्रीष्मकालीन बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर कल से

by Khelbihar.com

पटना : ग्रीष्मकालीन बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन कल से किलकारी बिहार बाल भवन,सैदपुर, पटना में किया जायेगा। जिसमें नवोदित बालक व बालिका बॉल बैडमिंटन खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के बॉल बैडमिंटन प्रशिक्षक मोहन राव कोडी ( आंध्रप्रदेश ) प्रशिक्षण देंगे।

सहायक प्रशिक्षक की भूमिका किलकारी के प्रशिक्षक-सह-सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी बादल कुमार निभायेंगे। इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बताया कि मोहन राव कोडी 2 जून तक खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देंगे।

अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षक मोहन राव कोडी को आज पटना पहुंचने पर राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव गौरी शंकर ने बुके भेंट कर स्वागत किया। किलकारी बिहार बाल भवन,पटना द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने हेतु 92 बालक व बालिका खिलाड़ियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।

श्री शंकर ने यह भी बताया कि राज्य बॉल बैडमिंटन संघ की ओर से “मिशन गोल्ड” के तहत नवोदित बालक व बालिका खिलाड़ियों के लिए राज्य के सभी प्रमंडलीय मुख्यालय में इस तरह के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा। जिससे शहरी व ग्रामीण प्रतिभावान खिलाड़ियों को चिन्हित व पहचान किया जा सके। राज्य बॉल बैडमिंटन संघ की ओर से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण के लिए आमंत्रित किया जायेगा।

Related Articles

error: Content is protected !!