Home Bihar ललन बाबू मेमोरियल क्रिकेट में गोल क्रिकेट एकेडमी व जगुआर क्रिकेट एकेडमी विजयी

ललन बाबू मेमोरियल क्रिकेट में गोल क्रिकेट एकेडमी व जगुआर क्रिकेट एकेडमी विजयी

by Khelbihar.com

पटना। ललन बाबू फाउंडेशन और क्रीड़ा भारती दक्षिण बिहार के संयुक्त तत्वावधान में राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम में खेले जा रहे ललन बाबू मेमोरियल अंडर-15 क्रिकेट टूर्नामेंट में गुरुवार को खेले गए मुकाबले में गोल क्रिकेट एकेडमी और जगुआर क्रिकेट एकेडमी ने जीत हासिल की।

गोल क्रिकेट एकेडमी ने क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार को 40 रन और जगुआर क्रिकेट एकेडमी ने लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट को सात विकेट से पराजित किया।

गोल क्रिकेट एकेडमी और क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार के बीच खेले गए मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोल क्रिकेट एकेडमी ने 25 ओवर में सात विकेट पर 179 रन बनाये। जवाब में क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार की टीम 19.2 ओवर में 139 रन पर ऑल आउट हो गई। हरफनमौला खेल के लिए गोल क्रिकेट एकेडमी के सौरभ (47 रन, चार विकेट) को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार स्टेट पैनल अंपायर आशुतोष कुमार सिन्हा ने प्रदान किया।

दूसरे मैच में लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट के खिलाफ जगुआर क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट ने पहले बैटिंग करते हुए 25 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन बनाये। करण ने 80 रन की पारी खेली। 156 रन के लक्ष्य को जगुआर क्रिकेट एकेडमी ने 13.1 ओवर में तीन विकेट पर 156 रन बना कर हासिल कर लिया। शानू शाह ने 53 रन की शानदार पारी खेली। दो विकेट और 53 रन की पारी खेलने वाले शानू साह को अंपायर यतेंद्र कुमार ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया।

ललन बाबू फाउंडेशन के अध्यक्ष राज शेखर ने बताया टूर्नामेंट का अगला मैच अब 31 मई को खेला जायेगा। 31 मई को पहला मैच लालमति देवी हाईस्कूल बनाम अजीत एकादश और दूसरा मैच एलओसी बनाम सीएबी ग्रीन के बीच खेला जायेगा।

संक्षिप्त स्कोर

पहला मैच

गोल क्रिकेट एकेडमी : 25 ओवर में सात विकेट पर 179 रन, ज्योति आदित्य 57 रन, सौरभ 47 रन, हर्ष 15 रन, अतिरिक्त 34 रन, राशिद 3/31,आर्यन 1/36, जैद 1/21, बिट्टू 1/26, रन आउट-1

क्रिकेट एकेडमी ऑफ बिहार : 19.2 ओवर में 139 रन पर ऑल आउट अनुज 31 रन, आर्यन 29 रन, शहबान 16 रन, अतिरिक्त 38 रन, सौरभ 4/24, पंकज 2/32, कार्तिक 2/23, हर्ष 1/16, रन आउट-1

दूसरा मैच
लर्निंग स्कूल ऑफ क्रिकेट : 25 ओवर में नौ विकेट पर 155 रन करण 80 रन, राम कृष्णा 13 रन, आशीष 10 रन, अतिरिक्त 34 रन, सन्नी 3/32, शानू साह 2/20, मोहित 1/12, रन आउट-3

जगुआर क्रिकेट एकेडमी : 13.1 ओवर में तीन विकेट पर 156 रन, शानू साह 53 रन, मंजीत 26 रन, गुड्डू 28 रन, अतिरिक्त 31 रन, करण 2/40, रन आउट1

Related Articles

error: Content is protected !!