Home Bihar पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मे संस्कृति,पायनियर,वाईएसी पटनासिटी व बोरिंग रोड जीता

पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग मे संस्कृति,पायनियर,वाईएसी पटनासिटी व बोरिंग रोड जीता

by Khelbihar.com

पटना: जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शुक्रवार को संस्कृति संघ, पायनियर सीसी, वाईएसी पटनासिटी व बोरिंग रोड एकादश ने अपने—अपने मैच में जीत दर्ज की।

खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में संस्कृति संघ सीसी ने 8 विकेट से विद्यार्थी सीसी को हराया। विद्यार्थी सीसी ने 30 ओवर में आठ विकेट खोकर 190 रन बनाया। जवाब में संस्कृति संघ ने 23.3 ओवर में 2 विकेट खोकर 191 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। सौरभ सिंह को मैन आफ द मैच चुना गया।

वेटनरी ग्राउंड पर खेले गए मैच में पायनियर सीसी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 28.1 ओवर में पूरी टीम 164 रन बना सकी। जवाब में काजीपुर सीसी पटना की टीम 21.5 ओवर में 119 रन पर सिमट गई। मैन आफ द मैच हर्ष कुमार सिंह को चुना गया। गर्दनीबाग ग्राउंड पर खेले गए मैच में बोरिंग रोड एकादश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 26.5 ओवर में 182 रन पर ही आलआउट हो गई। जवाब में कुमार क्लब की पूरी टीम 178 रन पर सिमट गई। मैन आफ द मैच गौतम को चुना गया।

जबकि पटना हाईस्कूल ग्राउंड पर खेले गए मैच में वाईएसी पटनासिटी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 29 ओवर में 187 रन ही बना सकी। जवाब में एसजीजीएस की पूरी टीम 27.2 ओवर में 146 रन पर आउट हो गई। आदिल राजा को मैन आफ द मैच चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर

विद्यार्थी सीसी— राहुल 77, आयुष 31, अतिरिक्त 15, विकेट— हर्ष राज 4/29, बिट्टू कुमार 2/27, संस्कृति संघ सीसी—119 नाबाद, सौरभ कुमार 29, अतिरिक्त 11, विकेट—अमन कृष्ण 1/47, सुमन कुमार 1/41, पायनियर सीसी— 28.1 ओवर में 164 रन पर आलआउट, अभिषेक राय 23, अंकित कुमार 39, शिवम शांडिल्य 16, विकास 18, विकेट—सचिन पांडे 3, अभिषेक राज 3/51, ओम प्रकाश मिश्रा 2/11

बोरिंग रोड एकादश: 26.5 ओवर में 182 रन पर आलआउट, आकाश सिंह 37, पियूश यादव 28, आकाश कुमार 27, अतिरिक्त 27, विकेट— रंजन राय 2/40, रितेश कुमार 2/12, कुंदन 3/29, रवि प्रकाश 2/33, कुमार क्लब: 24.5 ओवर में 178 रन पर आलआउट, रवि प्रकाश 54, कुंदन 44, अतिरिक्त 33, विकेट— गौतम 3/23, सुजीत यादव 3/37, अरुण कुमार 3/50

वाईएसी पटनासिटी— 29 ओवर में 187 रन पर आलआउट, अभय एसीए 58, सन्नी कुमार 26 नाबाद, आदिल राजा 14, अतिरिक्त 44, विकेट— 3/45, मो रफी 3/22, कुर्बान 3/28, एसजीजीएस कॉलेज— 27.2 ओवर में 146 रन पर आलआउट, बासित राशिद 47, मो. रफी 46, अतिरिक्त 22, विकेट— अनुराग लाल 3/13, ब्रजेश मेहता 2/28, पंकज शाह 2/15, आदिल राजा 2/25

Related Articles

error: Content is protected !!