Home Bihar पटना जिला जूनियर डिवीज़न लीग में एमसीसी,साधनापुरी सीसी व केडिया सीसी जीता,वीएन एकादश को वॉकओवर

पटना जिला जूनियर डिवीज़न लीग में एमसीसी,साधनापुरी सीसी व केडिया सीसी जीता,वीएन एकादश को वॉकओवर

by Khelbihar.com

पटना: जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग में शनिवार को एमसीसी ने वाईएसीसी राजेंद्रनगर को 10 विकेट से, साधनापुरी ने खगौल सीसी को 261 रन से, केडिया सीसी ने मालसलामी को 8 विकेट से हराया। जबकि भंवर पोखर के नहीं आने से वीएन एकादश को वॉकओवर देकर विजेता घोषित किया।

वेटनरी ग्राउंड पर खेले गए मैच में मालसलामी ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 122 रन पर ही आलआउट हो गई। जवाब में केडिया सीसी ने लक्ष्य को दो विकेट के नुकसान पर 16वें ओवर में हासिल कर लिया। मैन आफ द मैच सचिन रंजन को चुना गया।

गर्दनीबाग ग्राउंड पर खेले गए मैच में वाईएसी राजेंद्र नगर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 16.3 ओवर में 70 रन ही बना सकी। जवाब में लक्ष्य को एमसीसी ने बिना की नुकसान के लक्ष्य को 10.5 ओवर में हासिल कर लिया। मैन आफ द मैच विजेता टीम के ब्रजेश को प्रदान किया गया।

खेमनीचक ग्राउंड पर खेले गए मैच में साधनापुरी ने टॉस जीतकर निर्धारित 30 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 328 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में खगौल सीसी की पूरी टीम 14.4 ओवर में 67 रन पर ढेर हो गई। प्लेयर आफ द मैच शुभम कुमार को चुना गया।

संक्षिप्त स्कोर

मालसलामी: 15 ओवर में 122 रन पर आलआउट, अंकित सिंह 28, अतिरिक्त 41, विकेट— सचिन रंजन 4/29, श्याम शर्मा 3/25, राशिद इकबाल 2/10, केडिया सीसी— 16 ओवर में 2 विकेट पर 124 रन, राज सिंह 38 नाबाद, आदित्य कुमार 31 नाबाद, अतिरिक्त 40, विकेट— सूरज कुमार यादव 1/25, अंकित सिंह 1/26,

वाईएसी राजेंद्र नगर: 16.3 ओवर में 70 रन पर आलआउट, पियूष कुमार प्रतीक 14, अनिश कुमार 13, अतिरिक्त 24, ब्रजेश 4/15, वैभव राज 2/19, आयुष कुमार 2/13, एमसीसी— 10.5 ओवर में 71 रन, आदर्श कुमार 25 नाबाद, आयुष राज 31 नाबाद, अतिरिक्त 15,

साधनापुरी सीसी: 30 ओवर में तीन विकेट पर 328, पार्थ 112, प्रत्युष विद्धू 95, धर्मेंद्र कुमार 51, आशीष 51 नाबाद, विकेट— दिलशाद अहमद 1/59, आर्यन 1/21,
खगौल सीसी: 14.4 ओवर में 67 रन पर आलआउट, शिवम कुमार 17, दिलशाद अहमद 17, अतिरिक्त 19, विकेट— शुभम कुमार 6/11, राकेश कुमार 2/18

Related Articles

error: Content is protected !!