Home झारखण्डJHARKHAND मोहित के नाबाद शतक से रांची बना जेएससीए सिनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन

मोहित के नाबाद शतक से रांची बना जेएससीए सिनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट चैंपियन

by Khelbihar.com

रांची : झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के द्वारा आयोजित एच०पी०बोधनवाला ट्राफी अंतर जिला सीनियर क्रिकेट का फाइनल मुकाबला आज जेएससीए मेंन ग्राउंड मे खेला गया। फाइनल मैच में रांची जिले की टीम ने पश्चिम सिंहभूम को 4 विकेट से पराजित कर जेएससीए सिनियर अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट जीत लिया।

इससे पहले आज के फाइनल मुकाबले में पश्चिम सिंहभूम की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सभी विकेट खोकर 294 रन बनाये। जिसमे हिमांशु सिंह 88 रन,जय प्रकाश 50 रन और तौशीफ अहमद 29 रन बनाये। गेंदबाजी में रांची के राजनदीप और विकाश सिंह ने तीन -तीन विकेट झटके। जबकि विवेकानंद को दो विकेट मिला।

295 रनो के लक्ष्य के जबाब में उतरी रांची की टीम मोहित कुमार ने शानदार शतक 167 रन,अनिर्बन चटर्जी के 45 रन और पंकज के नाबाद 45 रन से 49.5 ओवर में 6 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। गेंदबजी में अजित और हिमांशु को दो -दो विकेट मिला।

रांची टीम के मोहित कुमार 167 रन बनाए और आज के मैच के मैन ऑफ द मैच घोषित किए गए। विजेता टीम को श्री अमिताभ चौधरी द्वारा एच पी बोधनवाला ट्राफी प्रदान किया गया।उप विजेता टीम को जेएससीए अध्यक्ष श्री संजय सहाय ने ट्राफी प्रदान की।मैंन ऑफ द मैच का कैश अवार्ड ज्वांइट सेक्रेटरी पी०एन०सिंह ने प्रदान किया। विजेता टीम को कैश अवार्ड पूर्व उपाध्यक्ष श्री अजय नाथ शाहदेव और उप विजेता टीम को कैश अवार्ड सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने प्रदान किया।

Related Articles

error: Content is protected !!