Home Bihar वैशाली फार्म चाउ बना पहली महिला चैलेंजर प्लेयर्स लीग(WCPL) चैंपियन

वैशाली फार्म चाउ बना पहली महिला चैलेंजर प्लेयर्स लीग(WCPL) चैंपियन

by Khelbihar.com

पटना :  पटना के ऊर्जा मैदान में महिला चैलेंजर प्लेयर्स लीग का फाइनल वैशाली फार्म चाउ एंजेल्स और टी एन पी अवेंजर्स के बीच खेला गया, जिसे वैशाली फार्म चाउ एंजेल्स ने बड़ी आसानी से जीत लिया । विदित हो की मैच दूधिया रौशनी में खेला गया !

टॉस जीत कर टी एन पी ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, वैशाली फार्म चाउ की कसी हुई गेंदबाजी के आगे टी एन पी के किसी भी बल्लेबाज को हाथ खोलने का मौका नहीं मिला, टीम की स्टार बल्लेबाज जो इस टूर्नामेंट में रिकॉर्ड मात्र 17 गेंदो पर अपना अर्धशतक पूरा करने वाली प्रीति पर भी जबर्दस्त दबाव था और वो भी अपने हाथ नहीं खोल पाई ! प्रीती ने 22, खुशबु 29, कुमारी निष्ठ 24 प्रमुख स्कोरर रहे, गेंदबाजी में अपूर्वा ने 2/18, जबकि प्रीती और रचना को 1-1 विकेट से संतोष करना पड़ा !

108 रनों के विजय लक्ष्य का पीछा करने उतरी वैशाली फार्म चाउ की टीम ने सधी हुई शुरुआत की और काफी सूझ बूझ और परिपक्व पारी खेलते हुए 108 के विजय लक्ष्य को सिर्फ 2 विकेटों के नुकसान पर प्राप्त कर लिया । हर्षिता ने एक तरफ मोर्चा सँभालते हुए शानदार 35 रनों की पारी खेली जबकि, अपूर्वा 25, निक्की 21 और प्रीति प्रिया 8* मुख्य स्कोरर रहे ! गेंदबाजी में दोनों विकेट निवेदिता भारती को मिले !

आज के मैच के मुख्य अतिथि थे बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री श्री नितिन नवीन, उन्होंने अपने भाषण में खिलाड़िओं को खूब मेहनत करने और अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार रहने की सलाह दी !जबकि विशिष्ट अतिथि बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री राकेश तिवारी ने भी आयोजकों की प्रशंशा की !

आज के मैच में कई पुरुस्कार बांटे गए ,

प्लेयर ऑफ़ द सीरीज : प्रगति सिंह,
बेस्ट बॉलर : ख़ुशी गुप्ता
बेस्ट बैटर : प्रीति कुमारी
बेस्ट फील्डर : प्रीति प्रिया
बेस्ट विकेटकीपर : निक्की

इसके अलावा राष्ट्रीय उद्घोषक शैलेश कुमार ने बताया कि आयोजकों ने स्व0 आर के वर्मा “निप्पू”, स्व0 संजय वर्मा, स्व0 सीमा देसाई, स्व0 सिद्धार्थ तालपत्रा, स्व0 ए पी जित्तू स्व0 रवि शंकर, स्व0 जय नारायण शर्मा के नाम पर उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़िओं को सम्मानित किया गया !

इस अवसर पर, बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के जिला प्रतिनिधि सह क्रिकेटिंग इंचार्ज श्री संजय सिंह, टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष श्री संजय सिंह, पूर्वी चंपारण जिला क्रिकेट संघ के सचिव श्री ज्ञानेश्वर गौतम, श्री धर्मवीर पटवर्धन, बिंहार क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव श्री अजय शर्म, राजेश कुमार, चंद्रशेखर , राजेश झा, श्रीमती विधु रानी, मनीष कुमार भूतपूर्व खिलाड़ीयों में, पूर्व रणजी खिलाड़ी सुनील सिंह, रामकुमार,आशीष घोषाल, देवेश चंद्र, विकास रानू , निखलेश रंजन, राजीव शेखर, गुलरेज अख्तर, सुनील कुमार, राजेश बंसी, मनोज् सिन्हा, संदीप राज,सौरभ चक्रबर्ती, टूर्नामेंट के टीमों के प्रशिक्षक संतोष कुमार, कौशिक राज, जीशान, अभिमन्यु कुमार, टूर्नामेंट के चयनकर्ता मनीष मंडल, एवं टूर्नामेंट कमिटी के सुजय सौरभ, मोहित श्रीवास्तव, शिवानी रॉय, प्रकाश कुमार, अनिमेष नारायण, शाम्भवी , ललित शुक्ला, अनिर्वाण सिंह,आशीष , सुरेश मिश्र, रवि आनंद, कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे !

धन्यवाद ज्ञापन टूर्नामेंट के सचिव रणधीर कुमार ने किया, अध्यक्ष मधु शर्मा, पटना जिला संघ एवं बिहार क्रिकेट संघ को उनके सहयोग और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद दिया, जबकि अध्यक्ष मधु शर्मा ने सभी सहयोगीयों, प्रायोजकों की सराहना की और भविष्य में होने वाले आयोजनों में ऐसे ही साथ देने की बात कही ! बताते चलें कि यू सी स्पोर्ट्स ने तीन उभरते खिलाड़िओं को किट बैग से स्पांसर भी किया !

Related Articles

error: Content is protected !!