Home Bihar ईसी रेल, दानापुर जीता पटना जिला जूनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग का ख़िताब

ईसी रेल, दानापुर जीता पटना जिला जूनियर डिवीज़न क्रिकेट लीग का ख़िताब

by Khelbihar.com

पटना। ईसी रेलवे, दानापुर ने पटना जिला जूनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का खिताब अपने नाम कर लिया। ईसी रेलवे दानापुर ने फाइनल मुकाबले में बोरिंग रोड सीसी को 44 रन से हराया। ईसी रेलवे की इस जीत में कु्ंदन गुप्ता (57 रन, 1 विकेट) और प्रभाकर (चार विकेट) का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मनीष मंडल द्वारा 15 गेंद में बनाये गए नाबाद 35 रन की पारी भी काफी काम आई।

राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में पटना जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में गुरुवार को संपन्न इस लीग के फाइनल मैच का उद्घाटन स्टेट ड्राइव के उत्तम तालपात्रा, पी0एन0 खन्ना, मयंक शर्मा, गुलरेज अख्तर, मोहन कुमार सिन्हा ने किया। इन सबों का स्वागत सचिव श्री सुनील कुमार उर्फ सुनील रोहित ने किया। मैंन ऑफ द मैंच का पुरस्कार ईसी रेल के कुन्दन कुमार को अंशुल होम्स के सी0एम0डी0 राहुल सिंह ने दिया।

इस मौके पर बी0सी0ए0 के पूर्व सचिव रविशंकर प्रसाद सिंह, पटना जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रवीण कुमार प्राणवीर, कोषाध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह और संयुक्त सचिव शक्ति कुमार सिंह एवं महफूज कमर, रणजी खिलाड़ी पवन कुमार सिंह, निखलेश रंजन, सीनियर पूर्व क्रिकेटर आशीष घोषाल, राजेश सिन्हा, संजीव रंजन, अभिषेक कुमार, शिवम कुमार, प्रतीक कुमार मौजूद थे।

आज के फाइनल मैंच में निर्णायक की भूमिका रविन्द्र मोहन एवं जसीम अहमद, तीसरे अम्पायर नीरज कुमार, जबकि स्कोरर नितेश कुमार ने निभाई। सभी अतिथियों का स्वागत टुर्नामेंट कमिटी के चेयरमैंन डॉ0 मुकेश कुमार सिंह ने किया।
फाइनल मैच का टॉस ईसी रेलवे ने जीता और पहले बैटिंग करने का फैसला किया। कुंदन गुप्ता के 57 रनों की पारी की बदौलत ईसी रेलवे दानापुर ने निर्धारित 35 ओवर में 6 विकेट पर 221 रन बनाये। कुंदन गुप्ता के अलावा सचिन पटेल ने 18, राकेश कुमार सिन्हा ने 13, रोहित राज ने 19,सुमन कुमार ने 27, आनंद प्रताप ने 28 रन बनाये। मनीष मंडल ने 15 गेंद में 5 चौका व 1 छक्का की मदद से नाबाद 35 रन बनाये।बोरिंग रोड सीसी की ओर से अरुण कुमार ने 22 रन देकर दो, निशांत ने 48 रन देकर 1, राहुल कुमार 18 रन देकर 1, देवांश अश्वाल ने 39 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

जवाब में खेलने उतरी बोरिंड रोड सीसी के ऊपरी क्रम के बल्लेबाजी अच्छी शुरुआत दी पर बाद के बल्लेबाजों ने काफी निराश किया टीम 35 ओवर में 8 विकेट पर 177 रन ही बना सकी।बोरिंग रोड सीसी की ओर पीयूष यादव ने 68 गेंद में 39 रन, आकाश सिंह ने 49 गेंद में 5 चौका व 3 छक्का की मदद से 52 रन, आकाश कुमार ने 33, निशांत ने 12, गौतम ने नाबाद 14 रन बनाये।ईसी रेलवे ने केशव कुमार ने 27 रन देकर 2,राकेश कुमार सिन्हा ने 27 रन देकर 1, प्रभाकर कुमार ने 27 रन देकर 4, कुंदन गुप्ता ने 35 रन देकर 1 विकेट चटकाये।

संक्षिप्त स्कोर

ईसी रेलवे दानापुर : 35 ओवर में 6 विकेट 221 रन, सचिन पटेल 18 रन, राकेश कुमार सिन्हा 13 रन, रोहित राज 19 रन, कुंदन गुप्ता नाबाद 57 रन, सुमन कुमार 27 रन, आनंद प्रताप 28 रन, मनीष मंडल नाबाद 35 रन अतिरिक्त 22 रन, अरुण कुमार 2/22, निशांत 1/48,राहुल कुमार 1/18, देवांश अश्वाल 1/39
बोरिंग रोड क्रिकेट क्लब : 35 ओवर में 8 विकेट 177 रन, पीयूष यादव 39 रन, आकाश सिंह 52 रन, आकाश कुमार 33 रन, निशांत 12 रन, गौतम 14 रन, केशव 2/27,राकेश कुमार सिन्हा 1/27, प्रभाकर 4/27, कुंदन गुप्ता 1/35

Related Articles

error: Content is protected !!