Home Bihar क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत के 11 जिले के 33 स्थानों पर मनाया योग दिवस

क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत के 11 जिले के 33 स्थानों पर मनाया योग दिवस

by Khelbihar.com

पटना : भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पर अमृत महोत्सव के तहत क्रीड़ा भारती उत्तर बिहार प्रांत ने 21 जून को ,8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया । क्रीड़ा भारती द्वारा 11 जिले के 21 प्रखंड के 33 स्थानों पर 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।

क्रीड़ा भारती सीवान जिले के महाराजगंज में सभा को संबोधित करते हुए डॉ रविन्द्र पाठक ने योगाभ्यास कराते हुए योग को महर्षि पतंजलि की देन बताया । जिसे क्रीड़ा भारती अपने क्रीड़ा केन्द्रों पर योग के विभिन्न विधाओं यथा योगासन, प्राणायाम , सूर्य नमस्कार का अभ्यास करती रही है । उन्होंने अष्टांग योग के लाभों के बारे में भी बताया । उन्होंने सभी से आग्रह किया कि इस वैश्विक अभियान में हन सभी नित्य योगाभ्यास करें एवं भारत देश को स्वस्थ भारत, समर्थ भारत, सक्षम भारत एवं रोग मुक्त भारत बनाने में अपना योगदान दें ।

इस योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में कटिहार जिला अध्यक्ष जितेंद्र मंडल, पूर्णिया जिला मंत्री ब्रजेश भास्कर, बेगूसराय विभाग संयोजक रणधीर कुमार , सुपौल जिला मंत्री मुकुल दास, मुजफ्फरपुर जिला संयोजक बालमुकुंद कुमार, दरभंगा जिला संयोजक रामवृक्ष बजरंगी एवं सारण जिला संयोजक पंकज कश्यप ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।

वहीं सीवान में प्रांत सहमंत्री नवीन सिंह परमार बताया कि प्रांत अध्यक्ष चंद्रशेखर अधिकारी एवं प्रांत मंत्री अमित ठाकुर के मार्गदर्शन में क्रीड़ा भारती के कार्यकर्ता सभी जिलों में योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में सफल रहे ।
उत्तर बिहार प्रांत के सभी जिलों में योग दिवस एक अभियान के रूप में अब गति पकड़ने लगा है । प्रांत में अब यह कार्यक्रम जिला मुख्यालय से गावों तक पहुचने लगा है ।उन्होंने बताया कि यदि इसे हम प्रतिदिन करें तो हमारा स्वास्थ्य अच्छा होगा ।

योगाभ्यास कार्यक्रम में कुल 3406 लोगो ने भाग लिया । योग दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रांत योग दिवस प्रमुख रोशन सिंह धोनी एवं प्रांत योग दिवस सह प्रमुख जितेंद्र मंडल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।यह जानकारी प्रांत मंत्री अमित ठाकुर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी ।

Related Articles

error: Content is protected !!