Home राष्ट्रीय मैचNATIONAL CRICKET मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम पहली बार बना रणजी ट्रॉफी चैंपियन,शेयर किया वीडियो

मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम पहली बार बना रणजी ट्रॉफी चैंपियन,शेयर किया वीडियो

by Khelbihar.com

रायपुर : बीसीसीआई डोमेस्टिक अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. यह मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम का वीडियो है, जिसमें खिलाड़ी जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो रजत पाटीदार भी दिख रहे हैं. उन्होंने अपने फैन्स और चाहने वालों को सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया कहा है.

मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम ने रणजी ट्रॉफी के खिताब पर पहली बार कब्जा किया. टीम ने मुंबई को फाइनल मैच में 6 विकेट से हरा दिया. एमपी के खिलाड़ियों ने इस जीत के बाद जमकर जश्न मनाया. मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के ड्रेसिंग रूम का एक वीडियो सामने आया है. इसमें खिलाड़ी जमकर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं टीम के टैलेंटेड बैट्समैन रजत पाटीदार वीडियो शूट करते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है.

आपको बता दे की मुंबई ने पहली पारी में ऑलआउट होने तक 374 रन बनाए. जबकि टीम ने दूसरी पारी में 269 रन बनाए. इसके जवाब में मध्य प्रदेश ने पहली पारी में 536 रन बनाए. इस दौरान यश दुबे, शुभम शर्मा और रजत पाटीदार ने शतक जड़े. जबकि दूसरी पारी में एमपी ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और मैच जीत लिया. इस पारी में रजत 30 रन बनाकर नाबाद रहे.

Related Articles

error: Content is protected !!