Home Bihar अनिकेत एवं स्वर्णिका बने ए आई सी एफ बिहार स्कूल शतरंज प्रतियोगिता के चैंपियन

अनिकेत एवं स्वर्णिका बने ए आई सी एफ बिहार स्कूल शतरंज प्रतियोगिता के चैंपियन

by Khelbihar.com
पटना : अखिल बिहार शतरंज संघ के तत्वाधान में पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स के इंडोर स्टेडियम में चल रही दो दिवसीय ए आई सी एफ- बिहार स्कूल शतरंज प्रतियोगिता आज सम्पन्न हो गई ।
बालक वर्ग में 8 अंको के साथ बेगूसराय के अनिकेत रंजन ने प्रतियोगिता जीत लिया। वही 7.5 अंको के साथ रहे तीन खिलाड़ियों के बीच टाई ब्रेक अंको के आधार पर हुए फैसले में पटना के रेयान मोहम्मद, देवराज एवं भोजपुर के नीरव विशाल क्रमशः दूसरे,तीसरे एवं चौथे स्थान पर रहें।
वहीं बालिकाओं के वर्ग में प्रथम स्थान के लिये भी निर्णय टाई ब्रेक अंको के आधार पर करना पड़ा। 7.5 अंको के साथ पटना की अदीबा उल्ला एवं स्वर्णिका ठाकुर के बीच  हुये टाई को बुखोल्स अंको के आधार पर घोषित किया गया जहां स्वर्णिका को विजेता एवं अदीबा को उप विजेता घोषित किया गया। 7 अंको के साथ रहे तीन खिलाड़ियों के बीच भी निर्णय टाई ब्रेक अंको के आधार पर लेना पड़ा जिसमे पूर्णिया की स्वेताकुमारी, मुजफ्फरपुर की आद्या श्री एवं गया की परी सिन्हा को क्रमशः तीसरा,चौथा एवं पांचवा स्थान प्राप्त हुआ।
अंतिम चक्र की समाप्ति के उपरांत पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित कला , संस्कृति एवं युवा विभाग की सचिव बन्दना प्रेयशी, बिहार राज्य खेल विकास प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रन संकरण , कला , संस्कृति एवं युवा विभाग के निदेशक विनोद सिंह गुंजियाल एवं प्राधिकरण के निदेशक पंकज कुमार ने दोनों वर्गों में 25-25 स्थानों पर आनेवाले सभी विजेता खिलाड़ियों ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया।
इस अवसर अखिल बिहार शतरंज संघ के अध्यक्ष दिलजीत खन्ना , सचिव धर्मेंद्र कुमार , वरीय उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार, पटना जिला शतरंज संघ एडहॉक कमेटी के कन्वेनर अजीत कुमार सिंह , प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक एवं अंतर्राष्ट्रीय निर्णय अरविंद कुमार सिंह , उप मुख्य निर्णायक सूरज गुप्ता , अखिल बिहार शतरंज संघ के उपाध्यक्ष जय प्रकाश सिन्हा , कोषाध्यक्ष मनीष कुमार , संयुक्त सचिव विपर्ल सुभाषी , हिमांशु कुमार , शशि नंदकुमार समेत कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related Articles

error: Content is protected !!