Home झारखण्डJHARKHAND झारखण्ड टी-20 ट्रॉफी मे धनबाद डायनोमस व बोकारो ब्लास्टर विजयी

झारखण्ड टी-20 ट्रॉफी मे धनबाद डायनोमस व बोकारो ब्लास्टर विजयी

by Khelbihar.com

रांची : झारखण्ड टी-20 ट्रॉफी मे आज के पहले मैच में रांची रेडर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी ली और धनबाद डायनोमस को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया ।

पहले बल्लेबाजी बल्लेबाजी करते हुए धनबाद डायनोमस के ओपनिंग बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए प्रकाश ने 24 ( 26 ) रन विकास विशाल ने 7 चौके की मदद से 50 गेंद खेलकर 64 रन और श्रेष्ठ सागर ने 41 गेंद खेलकर 11 चौका और 2 छक्के की मदद से 82 रन का महत्वपूर्ण योगदान दिया । परिणामस्वरूप धनबाद की टीम 2 विकेट खोकर 181 रन बना लिया और रांची रेडर्स को जीत के लिए 182 रन लक्ष्य दिया ।

182 रनों के लक्ष्य को पाने के लिए रांची राइडर्स के बल्लेबाजों के उपर काफी तनाव में रहा और परिणामस्वरूप पूरी टीम 6 विकेट खोकर 156 रन ही बना पाई और धनबाद डायनोमस के हाथ 24 रनों से हार गई रांची रेडर्स के अर्नव 47 ( 43 और रोबिन मिंज 56 ( 50 ) जिसमें दो छक्के और पांच चौके सम्मिल है को छोड़कर और कोई बल्लेबाज कुछ नहीं कर पाए । धनबाद डायनोमस के तरफ से गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया और विवेकानंद 40-25-2 अमित 30-8-2 तथा युवराज एवं रौनक ने तीन तीन ओवर की गेंदबाजी कर के एक – एक विकेट ही ले सके ।

धनबाद के श्रेष्ठ सागर को उनके उत्कृष्ट बल्लेबाजी के लिए इस मैच का मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया । टॉस हारने के बाद आज के दूसरे मैच में बोकारो ब्लास्टर ने बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 139 रन बनाए । विशाल सिंह 27 ( 37 ) सत्य सेतु 18 ( 25 ) आदित्य सिंह 10 ( 15 ) भानु आनंद 13 ( 5 ) प्रतिक भगत 14 ( 17 ) और सचिन तिवारी ने 41 ( 19 ) रन बनाए ।

139 रन के जवाब में दुमका डेयरडेविल्स ने 5 विकेट खोकर निर्धारित 20 ओवर में 129 रन ही बना पाई और बोक्रो ब्लास्टर से यह मैच 10 रनों से हार गई दुमका की और से कुमार कुशाय 57 ( 41 ) और अतुल सुरवार ने 33 ( 29 ) के बाद और कोई बल्लेबाज रन नहीं बना पाए । दुमका डेयरडेविल्स की ओर से गेंदबाजी करते हुए उमर मल्लिक और विनायक विक्रम ने 2-2 विकेट लिए और मनीषी ने 1 विकेट लेने में सफल रहे वहीं बोक्रो ब्लास्टर के मनीष तिवारी 2 और आर्यमन सेन तथा अर्पित कुमार ने एक- एक विकेट लिए । बोकारो ब्लास्टर के सचिन तिवारी को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया ।

अएससीए आजीवन सदस्य एवं सिनियर टीम के सेलेक्टर श्री शशि नायर ने आज के मैन ऑफ द मैच को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।

Related Articles

error: Content is protected !!