Home Bihar बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक आज,आगामी चुनाव सहित अन्य मुद्दों पर होगा निर्णय

बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक आज,आगामी चुनाव सहित अन्य मुद्दों पर होगा निर्णय

by Khelbihar.com

पटना : बिहार क्रिकेट एसोशिएसन के कमेटी ऑफ मैनेजमेंट की बैठक आज रविवार 17 जुलाई 2022 को पाटलीपुत्रा,कालोनी में दोपहर के 1 PM बजे से होना है। बिहार क्रिकेट संघ के इस बैठक में बहुत से निर्णय होने है लेकिन मुख्य बात यह की जिलों के समस्याओ की बात इस बैठक में कौन रखेगा। जब जिला प्रतिनिधि ही नहीं रहेंगे तो।

आपको बता दे मनोज कुमार के परिवाद पर बिहार क्रिकेट संघ के लोकपाल महोदय ने फैसला सुनाते हुए जिला संघो के प्रतिनिधि सह क्रिकेट गतिविधियों के लिए अधिकृत संजय कुमार सिंह को कमिटी ऑफ़ मैनेजमेंट में अलग रखने का आदेश दिया था। अब इस बैठक में 6 सदस्य ही भाग ले सकते है जबकि सूत्रों से खबर है की खिलाड़ियों के प्रतिनिधि(पुरुष) ने भी अपना इस्तीफा दे दिया है हलाकि इस खबर की पुष्टि नहीं हुई है। अगर यह सच है तो सिर्फ 5 सदस्य होंगे।

इस बैठक में जिन बिंदूओं पर चर्चा के बाद निर्णय लिए जाऐंगें वो निम्न है:

1- कमेटी ऑफ मैनेजमेंट के पूर्व की बैठको की संपूष्टि।

2- सत्र 2022- 23 हेतु विभिन्न टीमों के लिए सिलेक्टर्स, कोच, फिजियो, ट्रेनर, मसाजर आदि की नियुक्ति हेतु प्रक्रिया पर विमर्श और निर्णय।

3- पूर्व अंतराष्ट्रीय क्रिकेटरों की विभिन्न पदों पर नियुक्ति हेतु विमर्श और निर्णय।

4- आगामी सीजन हेतु पटना सहित बिहार के सभी जिलों में 10 (दस) टर्फ विकेट वाले क्रिकेट मैदान की उपलब्धता पर विमर्श- और निर्णय ।

5- बिहार क्रिकेट एसोशिएसन के आगामी चुनाव पर विमर्श और निर्णय।

6- लेखा मामलों पर चर्चा और निर्णय।

7- सी ई ओ की रिपोर्ट पर चर्चा और निर्णय।

8- अध्यक्ष के आदेश से अन्यान्य विषयों पर चर्चा और निर्णय।

इसकी सुचना बिहार क्रिकेट संघ की ओफ्फिकल वेबसाइट पर 14 जुलाई को ही दे दी गई थी।

 

Related Articles

error: Content is protected !!