Home Bihar वर्ल्ड चैंपियनशिप अर्निश गेम मे भारत ने जीता 14 मेडल, 6 मेडल बिहार के खिलाड़ियों का नाम

वर्ल्ड चैंपियनशिप अर्निश गेम मे भारत ने जीता 14 मेडल, 6 मेडल बिहार के खिलाड़ियों का नाम

by Khelbihar.com

पटना : वर्ल्ड चैंपियनशिप अर्निश गेम 2022 जो कि फिलीपींस के चेबु शहर में चार दिवस 17 -20 जुलाई तक आयोजित हुआ था । इस खेल में 36 देशों ने भाग लिया जिसमें भारत भी शामिल था।

भारत की तरफ से 17 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिनमें 14 को पदक प्राप्त हुआ भारत मे अन्य राज्य ने रजत पदक हासिल किया जबकि बिहार से 6 बच्चों ने कांस्य पदक प्राप्त किया जिसमें अमन पुष्पराज ने तीन श्रेयांश भारती ,आकाश कुमार और मिस अंशु ने 1 -1 कांस्य पदक प्राप्त किया ।

अनीस एसोसिएशन ऑफ बिहार के जनरल सेक्रेटरी भोला कुमार थापा और प्रेसिडेंट भारती सिन्हा , आर्निश इंडिया फेडरेशन के जनरल सेक्रेटरी अयाज अहमद भट्ट है।

भारतीय टीम के कोच भोला कुमार थापा हमें बताते हैं इस खेल में शामिल होने वाले सभी खिलाड़ियों और उनके सेक्रेटरी ने जमकर इस खेल में अपना प्रदर्शन किया।

वह यह भी बताते हैं कि 2023 में आयोजित होने वाले सी गेम्स जो कि कोलंबिया में आयोजित होंगे उसमें भी भारत और बिहार के तरफ से यह बच्चे हिस्सा लेंगे और उनका पूर्ण प्रयास रहेगा कि वह स्वर्ण पदक हासिल करें ।

Related Articles

error: Content is protected !!