Home झारखण्डJHARKHAND धनबाद क्रिकेट संघ से सत्र 2022-23 के लिए टीमों व खिलाड़ियों के निबंधन 5 अगस्त से

धनबाद क्रिकेट संघ से सत्र 2022-23 के लिए टीमों व खिलाड़ियों के निबंधन 5 अगस्त से

by Khelbihar.com

धनबाद : धनबाद क्रिकेट संघ ने सत्र 2022-23 के लिए टीमों व खिलाड़ियों के निबंधन की तारीखों की घोषणा कर दी है। टीमों का निबंधन पांच अगस्त से 20 अगस्त तक किया जा सकेगा। वहीं खिलाड़ियों का निबंधन दस अगस्त से तीस अगस्त तक कराया जा सकेगा।

धनबाद क्रिकेट संघ की प्रबंध समिति की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। संघ के महासचिव उत्तम विश्वास ने बताया कि नए सत्र में खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन जेएससीए पोर्टल पर आनलाइन किया जाएगा। सभी खिलाड़ियों के कागजात इस पोर्टल पर अपलोड किए जाएंगे। इसके लिए सभी खिलाड़ियों को डिजिटल आयु प्रमाणपत्र, अंकपत्र, एड्रेस प्रूफ सर्टिफिकेट देने होंगे। सभी मैचों की आनलाइन स्कोरिंग होगी।

टीमों का निबंधन शुल्क 1500 रुपये जबकि खिलाड़ियों का निबंधन शुल्क 300 रुपये रखा गया है। बाहरी खिलाड़ियों के लिए निबंधन शुल्क 1000 रुपये होगा। एक टीम में सिर्फ तीन बाहरी खिलाड़ी ही प्लेइंग इलेवन में रह सकते हैं। वहीं ट्रांसफर शुल्क 250 रुपये है। महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए कोई शुल्क नहीं रखा गया है। वहीं वाकओवर देने वाली टीम को तीन हजार रुपये जुर्माना देना होगा।

महासचिव ने बताया कि टूर्नामेंट के फारमेट में बदलाव करते हुए अब सुपर डिवीजन और ए डिवीजन को एक कर दिया गया है। इन दोनों डिवीजन की 21 टीमों को तीन ग्रुप में बांटकर लीग मैच खेले जाएंगे। प्रत्येक ग्रुप की टाप टीम आपस में सुपर लीग मैच खेलेगी। इसके अलावा एक सी डिवीजन टूर्नामेंट शुरू किया जाएगा जो क्वालीफाइंग टूर्नामेंट होगा। इसमें क्वालीफाई करने वाली टीम बी डिवीजन खेल सकेगी। बैठक के अंत में बिहार क्रिकेट संघ व जेएससीए के पूर्व सचिव व उपाध्यक्ष बीएन सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

बैठक में डीसीए अध्यक्ष मनोज कुमार, उपाध्यक्ष साधवेंद्र सिंह, मनोज कुमार सिंह, शांतनु चौधरी, महासचिव उत्तम कुमार विश्वास, कोषाध्यक्ष ललित जगनानी, सहायक कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, संयुक्त सचिव बीएच खान व बाल शंकर झा के अलावा सदस्यों में राजन सिन्हा, एसए रहमान, दिवेन तिवारी, द्वारिका तिवारी, संजीव राणा, डा. राजशेखर सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, सुधीर पांडेय, धर्मेंद्र कुमार, जावेद इकबाल खान, रत्नेश कुमार सिंह, मनीष कुमार उपस्थित थे।

Related Articles

error: Content is protected !!