Home Bihar राज्य सब जूनियर ग्रैपलिंग कुश्ती शुरू,पटना के सौरभ व पूर्वी चम्पारण की तमन्ना दूसरे दौर में

राज्य सब जूनियर ग्रैपलिंग कुश्ती शुरू,पटना के सौरभ व पूर्वी चम्पारण की तमन्ना दूसरे दौर में

by Khelbihar.com
  • राज्य सब जूनियर ग्रैपलिंग कुश्ती शुरू
  • खेल व शिक्षा एक दूसरे के पूरक है – डॉ.रंजीत सिंह
  • पटना के सौरभ व पूर्वी चम्पारण की तमन्ना दूसरे दौर में

पटना : ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी ऑफ बिहार के तत्वावधान में एवं वैशाली जिला ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी के द्वारा कुशवाहा आश्रम हाजीपुर ( वैशाली ) में आज से प्रारंभ हुए प्रथम बिहार राज्य सब जूनियर ग्रैपलिंग कुश्ती चैंपियनशिप के बालक वर्ग के उदघाटन मैच में 53 किग्रा वजन वर्ग में सौरभ कुमार ( पटना ) ने विट्टू कुमार ( पूर्वी चम्पारण ) को एवं बालिका वर्ग के पहले मैच में 43 किग्रा वर्ग में तमन्ना कुमारी ( पूर्वी चम्पारण ) ने सलोनी कुमारी ( वैशाली ) को हराकर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

इससे पूर्व दो दिवसीय इस राज्य चैंपियनशिप का विधिवत उदघाटन पंचायती राज विभाग के निदेशक -सह- ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी ऑफ बिहार के संरक्षक डॉ.रंजीत कुमार सिंह ( आईएएस ) ने दीप प्रज्वलित व गुब्बारा उड़ाकर किया। डॉ.रंजीत कुमार सिंह ने खिलाड़ियों व खेलप्रेमियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी के संरक्षक के रूप में वैशाली की धरती पर आने का सुअवसर मिला।

मैं यहीं का रहनेवाला हूँ और मैं युवाओं के बीच ग्रैपलिंग कुश्ती खेल को लोकप्रिय बनाने में हर संभव सहयोग व प्रयास करूंगा। खेल व शिक्षा एक दूसरे के पूरक है। खेल कूद मनुष्यों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहद जरूरी है। अध्यक्ष किशलय किशोर की तारीफ करते हुए कहा कि खेल व खिलाड़ियों के बीच तत्पर रहने वाले के हांथों में बागडोर है। ग्रैपलिंग खेल आनेवाले समय में बिहार के सर्वाधिक लोकप्रिय खेल होगा।

जबकि समारोह की अध्यक्षता करते हुए किशलय किशोर ने कहा कि पहली बार आयोजित हो रहे इसराज्य प्रतियोगिता में विभिन्न जिलों के लगभग 200 खिलाड़ी सहभागिता कर रहें हैं। आगामी समय में संगठन का विस्तार 38 जिलों में किया जायेगा साथ हीं साथ 2023 में राष्ट्रीय ग्रैपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता ( बालक/बालिका ) का आयोजन राज्य कमेटी द्वारा किया जायेगा।

अतिथियों का स्वागत ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी ऑफ बिहार के महासचिव गौरी शंकर ने एवं धन्यवाद ज्ञापन वैशाली जिला ग्रैपलिंग कुश्ती कमेटी के सचिव रवि रंजन कुमार ने किया। मंच संचालन करते हुए वैशाली जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव डॉ.राजेश शुभांगी ने डॉ.रंजीत कुमार सिंह को पटना विश्वविद्यालय डॉक्टरेट दीक्षांत समारोह की छात्र जीवन की उनकी यादगार तसवीर भेंट किया। इस अवसर पर कमेटी के उपाध्यक्ष प्रियेश प्रियम,राजद के प्रदेश महासचिव अनिल चंद्र कुशवाहा,जदयू नेता कमल प्रसाद सिंह,सोनू कुमारआरसीटी स्किल के निदेशक रवि,लक्ष्य सैनिक स्कूल के निदेशक मुन्ना चौधरी,राज कुमार राजू,संतोष कुमार सिंह सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित थे। प्रतियोगिता का संचालन तकनीकी पदाधिकारी शम्भूनाथ ( झारखण्ड ),सतीश कुमार ( पटना ),दीपक सिंह कश्यप ( पूर्वी चम्पारण ) के देखरेख में किया गया। इस अवसर पर लक्ष्य सैनिक स्कूल के छात्र-छत्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी विनोद कुमार धोनी,वंदना कुमारी,मुस्कान, साक्षी,आदित्य,आयुष,राजा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया। पटना में सम्पन्न हुए राज्यस्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में वैशाली के पदक विजेता खिलाड़ी शिवानी सिंह, रिशभ राज व अनिमेष कुमार सिंह को सम्मानित किया गया।

Related Articles

error: Content is protected !!