Home Bihar केजरीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय झंझारपुर मधुबनी बना सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल चैंपियन

केजरीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय झंझारपुर मधुबनी बना सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल चैंपियन

by Khelbihar.com

पटना : केजरीवाल उच्च माध्यमिक विद्यालय झंझारपुर मधुबनी ने श्री गुरू गोबिन्द सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय पटना सिटी, पटना को रोमांचक मुकाबले में ट्राई ब्रेकर में 5-4 से हरा कर राज्य स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल बालक अंडर 17 प्रतियोगिता 2022 का खिताब अपने नाम किया।

पाटलिपुत्र खेल परिसर में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वाधान में जिला प्रषासन पटना द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में बुधवार को खेले गये फाईनल मैच के शुरूआती क्षणों से ही लगातार एक दूसरे के गोल पोस्ट पर हमला करना शुरू किया। मैच के प्रथम हाफ में पटना की ओर आयुष राज तथा राकेष रंजन एवं मधुबनी की ओर से रितिक राज, रोहन राज ने राईट फ्लैंग कई शानदार मूव बनाये, मगर दोनों ही टीमों के खिलाड़ी गोल करने में असफल रहे।

हाफ टाईम के बाद एक बार पुनः दोनों ही टीमों ने छोटे-छोटे पास से एक दूसरे के इलाके में आकर्षक मूव बनाते हुए ताबड़तोड़ हमला कर गोल करने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हुए। निर्धारित समय तक दोनों ही टीमो का स्कोर 0-0 होने कारण निर्णायकों ने अतिरिक्त 10 मिनट का समय दिया, मगर कोई परिणाम नहीं निकला।

अन्त में नियमानुसार निर्णायकों ने ट्राई ब्रेकर का सहारा लिया जिसमें केजरीवाल ($2)उच्च माध्यमिक विद्यालय झंझारपुर, मधुबनी ने श्री गुरू गोबिन्द सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय पटना सिटी, पटना को कड़ी टक्कर में 5-4 से षिकस्त देकर ट्राफी पर अपना कब्जा जमाया। जिला स्कूल पूर्णिया की टीम प्रतियोगिता में तिसरे स्थान पर रही।

इस प्रतियोगिता में बेस्ट प्लेयर ऑफ द टुर्नामेंट का खिताब श्री गुरू गोबिन्द सिह उच्च माध्यमिक विद्यालय पटना सिटी, पटना के आयुष राज तथा बेस्ट गोलकिपर का खिताब केजरीवाल ($2)उच्च माध्यमिक विद्यालय झंझारपुर मधुबनी के राहुल कुमार को दिया गया।
फाईनल मैच के निर्णायक आदित्य कुमार (खगड़िया) मो0 साहिद (समस्तीपुर) मो0 अलाउद्दीन (मुजफ्फरपुर) एवं संतोष पाण्डेय (बक्सर) थे।

प्रतियोगिता समाप्ति के उपरांत बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेषक, रविन्द्रण शंकरण तथा निदेषक-सह-सचिव, पंकज कुमार राज ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन एवं पुरूस्कृत किया। सबों का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी, पटना-सह-आयोजन सचिव, ओमप्रकाष ने किया।

आज के फाईनल मैच में बिहार राज्य भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अरूण कुमार केसरी, छात्र एवं युवा कल्याण निदेषालय के उप निदेषक, संजय कुमार, सहायक निदेषक नरेष कुमार चौहान, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के क्रीड़ा कार्यपालक राजेन्द्र कुमार, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

error: Content is protected !!