Home Bihar सारण जिला भारोत्तोलन संघ का बैठक संपन्न, प्रतियोगिता को लेकर बनी योजना

सारण जिला भारोत्तोलन संघ का बैठक संपन्न, प्रतियोगिता को लेकर बनी योजना

by Khelbihar.com

बिहार भारोत्तोलन संध द्वारा आयोजित 7वां चन्द्रगुप्त मेमोरियल युथ एवं 8वां जुनियर भारोत्तोलन बालक/बालिका प्रतियोगिता–2022 का आयोजन दिनांक 2 सितंबर से 4 सितंबर तक सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, विकास नगर, चांदमारी रोड,छपरा,सारण में होगा ।

जिसके लिए सारण जिला भारोत्तोलन संध के पदाधिकारियों की बैठक प्रातः 9 बजे सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल,छपरा में रखा गया,जिसकी अध्यक्षता विधालय के प्रशासक विकास कुमार सिंह ने की। कार्यक्रम की रुप रेखा तय किया गया। खिलाड़ियों और निर्णायकों को रहने की व्यवस्था विधालय प्रांगण में ही की जायेगी,खाने की व्यवस्था विधालय में ही रहेगी ।

उक्त कार्यक्रम के लिए एक आयोजन समिति बनाया गया जिसमें मुख्य संरक्षक ई0 संचितान्नद राय, संरक्षक डा0 एच के वर्मा,डा0 हरेंद्र सिंह,डा0देव कुमार सिंह, समाजसेवी धर्मेन्द्र कुमार सिंह,दीपक कुमार सिंह,एवं बरुण प्रकाश जी बनाये। आयोजन अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह, आयोजन सचिव सौरभ कुमार/ टिवंकल,।

उक्त अवसर पर बिहार भारोत्तोलन संध के महासचिव डा0 सुरेश प्रसाद सिंह उपस्थित थे जिन्होंने बताया की बिहार के लगभग 28 जिला के 200 खिलाड़ी,बालक/बालिका उपस्थित होंगे,जिसमें खेलों इण्डिया के गोल्ड मेडल प्राप्त खिलाड़ी भी भाग लेंगे।

उक्त अवसर पर डा हरेंद्र सिंह,डा देव कुमार सिंह, धर्मेन्द्र कुमार आदि,दीपक कुमार सिंह, हरेंद्र दास, हरेंद्र राय,मिराज खान, अभय प्रकाश, सचिव सारण जिला भारोत्तोलन संध, संतोष कुमार,आलोक कुमार, जितेन्द्र कुमार, जयशंकर सिंह,गोलू जी, उमेश कुमार आदि उपस्थित थे । स्वागत भाषण विकास जी ने किया, धन्यवाद ज्ञापन अमरेन्द्र कुमार सिंह मंच संचालन अभय प्रकाश ने किया ।

Related Articles

error: Content is protected !!