Home Bihar जुनियर राज्य भारोत्तोलन बालक-बालिका प्रतियोगिता की तैयारी लगभग पूरी

जुनियर राज्य भारोत्तोलन बालक-बालिका प्रतियोगिता की तैयारी लगभग पूरी

by Khelbihar.com

सारण : बिहार भारोत्तोलन संध के तत्वावधान में 7वीं चन्द्रगुप्त स्मृति एवं 8वीं जुनियर राज्य भारोत्तोलन बालक/बालिका प्रतियोगिता-2022 का आयोजन सारण जिला भारोत्तोलन संध के देख- रेख में दिनांक 2 सितंबर से 4 सितंबर तक सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल छपरा, विकास नगर, चांदमारी रोड छपरा में आयोजित हैं।

जिसकी तैयारी बरे जोड़ से आयोजन समिति के अध्यक्ष रो अमरेन्द्र कुमार सिंह,आयोजन सचिव सौरभ कुमार/टिवंकल, कर रहें हैं।डा हरेंद्र सिंह, मुरारी सिंह संरक्षक के रुप मेंअपना योग दान दें रहें हैं।कैसे राज्य स्तरीय भारोत्तोलन चैम्पियनशिप को बेहतर से बेहतर किया जा सके ।

सारण जिला भारोत्तोलन संध के अध्यक्ष और सचिव भी विभिन्न कार्यों का सम्पादन कर रहें हैं। निर्णयक मंडल,बालक/ बालिका एवं अन्य अतिथियों के रहने खाने आदि की व्यवस्था हो रही हैं। राज्य के सभी जिला को सुचना दे दी गई है कि खिलाड़ी अपने जिला के कोच मैनेजर के साथ दिनांक 1 सितंबर को अपराह्न में सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल छपरा में योगदान दें ।।

उसी दिन रात्रि में मैनेजर कोच एवं निर्णायक संघ के पदाधिकारी बैठ कर आगे का कार्यक्रम तय करेंगें । कार्यक्रम की तैयारी जोर सोर से चल रही हैं। उक्त बैठक में समिति के सदस्य उपस्थित थे दीपक कुमार सिंह,मेराज खान, हेमंत सिंह, शहनवाज अली, नीतीश पाण्डे, उमेश कुमार, अतुल कुमार,डा देव कुमार सिंह, विकास कुमार, हरेंद्र कुमार,जय शंकर सिंह,अमित कुमार पाण्डे,आजाद खान अभय प्रकाश,सुरेश प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे।

Related Articles

error: Content is protected !!