Home Bihar 7वी चन्द्रगुप्त स्मृति युथ एवं 8 वी बिहार राज्य जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप का आगाज

7वी चन्द्रगुप्त स्मृति युथ एवं 8 वी बिहार राज्य जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप का आगाज

by Khelbihar.com

छपरा : बिहार भारोत्तोलन संध के तत्वावधान में 7वी चन्द्रगुप्त स्मृति युथ एवं 8 वी बिहार राज्य जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2022 का आयोजन सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल छपरा में दिनांक 2 सितंबर 2022 को हुआ।

मुख्य अतिथि रवीन्द्रन शंकरण, ने अपने उद्गार में बताया कि बिहार सभी खेलों में आगे बढ़ रहा हैं विशेष कर भारोत्तोलन जिसने राष्ट्रीय प्रतियोगिता या खेलों इण्डिया में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य का नाम रौशन किया ,जिनका नाम भोला सिंह हैं ये,जहानाबाद के रहने वाले हैं यह भी बताया कि बिहार में तीन एकलब्या का प्रशिक्षण शिविर खुलने वाला हैं।

जहानाबाद,एवं छपरा में बालक वर्ग का वेगुसराय में बलिका वर्ग का ।इसके साथ-साथ बिहार के खिलाडिय़ों को अच्छी राशि भी दी जा रही हैं और भविष्य में और दिया जायेगा । बिहार भारोत्तोलन संध के अध्यक्ष अरुण कुमार असली ने बिहार भारोत्तोलन संध द्वारा आयोजित कैम्प की चर्चा करते हुए कहा कि इस वर्ष कैम्प के कारण सभी वर्गों में न्या रिकार्ड बनेगा ।

महा सचिव सुरेश प्रसाद सिंह ने बताया कि बिहार के 30 जिला के खिलाड़ी 65 बालिका और 129 बालक टोटल 194 खिलाड़ी भाग लिए। स्वागत भाषण सी पी एस ग्रुप के डायरेक्टर डा हरेंद्र सिंह, मुख्य अतिथि एवं आगत अतिथियों का स्वागत किया धन्यवाद ज्ञापन सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल छपरा के प्राचार्य श्री मुरारी सिंह ने किया ।

मंच संचालन डा एच के वर्मा ने किया, उक्त अवसर पर समाज सेवी धर्मेन्द्र कुमार सिंह, वरुण प्रकाश,दीपक कुमार सिंह,मंयक भदौरिया, देवेश चंद्र राय,जुगल किशोर तिवारी,अजय श्रीवास्तव,राजेश कुमार ,आयोजन अध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार सिंह,आयोजन सचिव सौरभ कुमार, टिवंकल, सारण जिला के सचिव अभय प्रकाश,मिराज खान, नीतीश कुमार,सुरज कुमार, आनन्द यादव, बिहार भारोत्तोलन संध के निर्णायक,उसके साथ-साथ बिहार के अधिकांश जिला के अध्यक्ष/ सचिव उपस्थिति थे। पुरस्कार पाने वालों में,प्रथम स्थान- सलोनी कुमारी-पटना-38+45=83किलो

दूसरा स्थान-देवी कुमारी-ईस्ट चम्पारण-25+38=63किलो।
तीसरा स्थान-स्वेता कुमारी,नवादा-21+26=47किलो।उनको पुरस्कार प्रदान किया महां निदेशक,खेल श्री रवीन्द्रन शंकरण ।

Related Articles

error: Content is protected !!