Home Bihar क्रीड़ा भारती सुपौल द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

क्रीड़ा भारती सुपौल द्वारा दौड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

by Khelbihar.com

सुपौल : क्रीड़ा भारती सुपौल जिला के तत्वाधान में आज दिनांक 11 सितंबर 2022 को प्रातः 8:30 बजे से मध्य विद्यालय करजाईन बाजार में दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन जिला अध्यक्ष रामावतार मेहता जी के नेतृत्व में किया गया ।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्रीड़ा भारती के प्रांत उपाध्यक्ष सुमन चंद जी एवं विशिष्ट अतिथि स्थानीय मुखिया पति विनोद बैठा, समाज सेवी मुन्ना झा , कस्तूरबा विद्यालय की वार्डन स्मृति कुमारी एवं प्रांत मंत्री अमित ठाकुर द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया । सभी अतथियों ने भारत माता एवं मेजर ध्यानचंद जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया । इस अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस पखवाड़ा का समापन दौड़ प्रतियोगिता से हुआ ।

जिसमें 100 मीटर बालक वर्ग मेंआकाश कुमार प्रथम सुमित कुमार द्वितीय श्याम कुमार तृतीय स्थान पर रहे।वहीं जूनियर बालक वर्ग में शम्स तब्ररेज प्रथम , आशीष कुमार द्वितीय एवं एहतेशाम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।200 मीटर बालक वर्ग मेंअनुकूल कुमार प्रथम, चंदन कुमार द्वितीय एवं विनोद कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।100 मीटर सब जूनियर बालिका वर्ग में मेघा शर्मा प्रथम, पूजा कुमारी द्वितीय पूजा तृतीय स्थान पर रही ।

वहीं 100 मीटर जूनियर बालिका वर्ग में गुड़िया कुमारी प्रथम , प्रीति कुमारी द्वितीय निशु कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । जिला सह मंत्री सचिन कुमार एवं मिथिलेश कुमार ने
निर्णायक की भूमिका निभाई ।

इस अवसर पर प्रांत मंत्री अमित ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ खेल के द्वारा ही सर्वांगीण विकास संभव है । वहीं प्रांत उपाध्यक्ष सुमन चंद ने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि कि 11 सितंबर को स्वामी विवेकानंद जी के शिकागो के विश्व धर्म सम्मेलन में भारतीय दर्शन पर दिए गए विश्व प्रसिद्ध व्याख्यान की याद में चेतना दिवस मनाती है ।

सुपौल जिले में क्रीड़ा भारती द्वारा आयोजित राष्ट्रीय खेल दिवस पखवाड़ा के समापन पर करजाइन बाजार में इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन होने से स्थानीय बच्चों को इसका फायदा मिलेगा ।मंच संचालन जिला मंत्री मुकुल दास जी ने किया ।डॉ संजय सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन देते हुए कहा कि इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में स्थानीय बुद्धिजीवियों के सहयोग के लिए समस्त आयोजन समिति की ओर से आभार व्यक्त किया ।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय शिक्षिका पूनम कुमारी , शिक्षक पवन कुमार साह , पंकज कुमार, वकील विहानी , रूपेश कुमार, उमेश मेहता , वसंत मेहता, अशोक कुमार शर्मा, राज कुमार, विनोद कुमार, सुनील कुमार, बिरेंद्र कुमार नीतीश कुमार , पोद्दार टुनटुन मेहता एवं कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं ने स्थानीय ने भाग लिया ।

Related Articles

error: Content is protected !!