Home Bihar 33वीं ईस्ट ज़ोन जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप संपन्न

33वीं ईस्ट ज़ोन जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप संपन्न

by Khelbihar.com

पटना : एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन एवं स्पोर्ट्स डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ बिहार द्वारा आयोजित 33वीं ईस्ट ज़ोन जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 का आज बिहार के समापन बिहार सरकार के गृह सचिव श्री आमिर सुब्हानी के द्वारा डी.जी.स्पोर्ट्स श्री रवीन्द्रन शंकरन, बिहार एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष श्री सलीम परवेज की उपस्तिथि में मार्च पास्ट के साथ समापन किया गया।

विजेताओं की घोषणा ऐज कैटेगरी के अनुसार की गई जिसमें
इस प्रतियोगिता में अंडर 14 वर्ष की बालिका वर्ग में विजेता रहा पश्चिम बंगाल और उपविजेता रहा बिहार
इस प्रतियोगिता में अंडर 14 वर्ष की बालक वर्ग में विजेता रहा *बिहार* और उपविजेता रहा *झारखंड*

इस प्रतियोगिता में अंडर 16 वर्ष की बालक वर्ग में विजेता रहा झारखंड और उपविजेता रहा बिहार एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन एवं स्पोर्ट्स डेवलपमेंट अथॉरिटी ऑफ बिहार द्वारा आयोजित
33वीं ईस्ट ज़ोन जूनियर नेशनल एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2022 का आज बिहार के समापन बिहार सरकार के गृह सचिव श्री आमिर सुब्हानी के द्वारा डी.जी.स्पोर्ट्स श्री रवीन्द्रन शंकरन, बिहार एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष श्री सलीम परवेज की उपस्तिथि में मार्च पास्ट के साथ समापन किया गया

विजेताओं की घोषणा ऐज कैटेगरी के अनुसार की गई जिसमें
इस प्रतियोगिता में अंडर 14 वर्ष की बालिका वर्ग में विजेता रहा पश्चिम बंगाल और उपविजेता रहा बिहार
इस प्रतियोगिता में अंडर 14 वर्ष की बालक वर्ग में विजेता रहा *बिहार* और उपविजेता रहा *झारखंड*इस प्रतियोगिता में अंडर 16 वर्ष की बालिका वर्ग में विजेता रहा पश्चिम बंगाल और उपविजेता रहा झारखंड

*खिलाड़ियो पदक एवं उनके नाम*

10000 मीटर रेस अंडर 20 वर्ष पुरुष वर्ग में क्रमशः
पंचानन बेरा- गोल्ड मेडल (वेस्ट बंगाल)
वोल्बेटस्टार रमसीज – सिल्वर (मेघालय)
जयंता दास -ब्रॉन्ज़ (वेस्ट बंगाल)

5000 मीटर दौड़ अंडर 20 वर्ष महिला वर्ग में क्रमशः
मरक्विनलेस रमसीज- गोल्ड मेडल (मेघालय)
नेडी नेगी- सिल्वर (अरुणाचल प्रदेश)
सुमित्रा महत्ता -ब्रॉन्ज़ (वेस्ट बंगाल)
हैमर थ्रो अंडर 16 बालक वर्ग क्रमशः ओमकार प्रसाद नंदा- गोल्ड मेडल (ओड़िशा)
मोहम्मद क़ादिर-सिल्वर मेडल (बिहार)

ऊंची कूद में बालक वर्ग के अंडर 16 वर्ष कैटेगरी में क्रमशः
मिथलेश कुमार- गोल्ड मैडल (बिहार)
अफ़रोज़ अहमद- सिल्वर मेडल (झारखंड)
आनंद कुमार- ब्रोंज मेडल (बिहार)
ऊंची कूद में बालक वर्ग के अंडर 16 वर्ष कैटेगरी में क्रमशः
मिथलेश कुमार- गोल्ड मैडल (बिहार)
अफ़रोज़ अहमद- सिल्वर मेडल (झारखंड)
आनंद कुमार- ब्रोंज मेडल (बिहार)
जेवलिन थ्रो अंडर 20 वर्ष महिला वर्ग वर्ग में क्रमशः
धनमती-गोल्ड मेडल(ओड़िशा)
मैत्रीय प्रमोद परुलाई-सिल्वर मेडल(ओड़िशा)
विनीता कुमारी-ब्रॉन्ज़ मेडल(झारखंड)
शॉट पुट में अंडर 16 वर्ष के बालिका वर्ग में क्रमशः
अलका सिंह- गोल्ड मेडल(बिहार)
अंकिता महापात्रा-सिल्वर मेडल (ओडिशा)
दीपा सिंह-ब्रॉन्ज़ मेडल(ओड़िशा)
ट्रिपल जम्प में महिला वर्ग के अंडर 20 वर्ष कैटेगरी में क्रमशः
प्रेम लता केरकेट्टा- गोल्ड मैडल (झारखंड)
मनप्रीत कौर- सिल्वर मेडल (झारखंड)
शिखामोनी बुरागोहेन- ब्रोंज मेडल (आसाम)
जेवलिन थ्रो अंडर 18 वर्ष महिला वर्ग वर्ग में क्रमशः
निशि कुमारी-गोल्ड मेडल(बिहार)
पी अर्पिता अरचा साहू-सिल्वर मेडल(ओड़िशा)
ज्योत्सना प्रियदा साहू-ब्रॉन्ज़ मेडल(ओड़िशा)
ऊंची कूद में बालिका वर्ग के अंडर 14 वर्ष कैटेगरी में क्रमशः
रिंकू घोष- गोल्ड मैडल (वेस्ट बंगाल)
अंजली कुमारी- सिल्वर मेडल (बिहार)
स्वेता कुमारी – ब्रोंज मेडल (बिहार)
ऊंची कूद में बालक वर्ग के अंडर 14 वर्ष कैटेगरी में क्रमशः
हिमांशु कुमार सिंह- गोल्ड मैडल (झारखंड)
प्रीतम फुकन- सिल्वर मेडल (आसाम)
अभिषेक कुमार- ब्रोंज मेडल (बिहार)
ट्रिपल जम्प में महिला वर्ग के अंडर 18 वर्ष कैटेगरी में क्रमशः
मैरीमुक्ता सोरेंग- गोल्ड मैडल (ओड़िशा)
प्रीति लाकड़ा- सिल्वर मेडल (झारखंड)
कौस्तुरीका सैकिया- ब्रोंज मेडल (आसाम)
जेवलिन थ्रो अंडर 14 वर्ष बालिका वर्ग वर्ग में क्रमशः
मिष्टी कर्मकार-गोल्ड मेडल(वेस्ट बंगाल)
प्रीति लक्ष्या-सिल्वर मेडल(बिहार)
तेजस्विनी ढाल-ब्रॉन्ज़ मेडल(ओड़िशा)
400 मीटर बाधा दौड़ अंडर 20 वर्ष पुरुष वर्ग में क्रमशः
करण बेग-गोल्ड मेडल(वेस्ट बंगाल)
भीमा सरदार-सिल्वर मेडल(ओड़िशा)
सुभानकर दास-ब्रॉन्ज़ मेडल(वेस्ट बंगाल)
जेवलिन थ्रो अंडर 14 वर्ष बालक वर्ग वर्ग में क्रमशः
अभय पांडेय-गोल्ड मेडल(बिहार)
अनिर्बान अधिकारी-सिल्वर मेडल(वेस्ट बंगाल)
आकाश सरकार-ब्रॉन्ज़ मेडल(त्रिपुरा)
400 मीटर बाधा दौड़ अंडर 18 वर्ष पुरुष वर्ग में क्रमशः
किशन पहन-गोल्ड मेडल(झारखंड)
लव कुमार सिंह-सिल्वर मेडल(बिहार)
प्रदीप कुमार-ब्रॉन्ज़ मेडल(बिहार)
400 मीटर बाधा दौड़ अंडर 20 वर्ष महिला वर्ग में क्रमशः
मौमी जाना-गोल्ड मेडल(वेस्ट बंगाल)
श्रेया दास-सिल्वर मेडल(वेस्ट बंगाल)
पद्मिनी दास-ब्रॉन्ज़ मेडल(आसाम)
400 मीटर बाधा दौड़ अंडर 18 वर्ष महिला वर्ग में क्रमशः
राजश्री रॉय-गोल्ड मेडल(वेस्ट बंगाल)
दिव्या-सिल्वर मेडल(बिहार)
रूपसा हाज़रा-ब्रॉन्ज़ मेडल(वेस्ट बंगाल)
200 मीटर दौड़ अंडर 18 वर्ष महिला वर्ग में क्रमशः
निकुमानी पाठक-गोल्ड मेडल(आसाम)
नोफिशा खातून-सिल्वर मेडल(वेस्ट बंगाल)
आकांशा कुमारी-ब्रॉन्ज़ मेडल(झारखंड)
200 मीटर दौड़ अंडर 18 वर्ष पुरुष वर्ग में क्रमशः
अलमास कबीर-गोल्ड मेडल(वेस्ट बंगाल)
पिजुष घोष -सिल्वर मेडल(वेस्ट बंगला)
रजत राज-ब्रॉन्ज़ मेडल(बिहार)
शॉट पुट में अंडर 14 वर्ष के बालक वर्ग में क्रमशः
सौम्या प्रताप सिंह- गोल्ड मेडल(बिहार)
देव राज-सिल्वर मेडल (बिहार)
स्वप्निल दत्ता-ब्रॉन्ज़ मेडल(वेस्ट बंगाल)
शॉट पुट में अंडर 14 वर्ष के बालिका वर्ग में क्रमशः
तापसी देबसिंह- गोल्ड मेडल(वेस्ट बंगला)
डॉली बर्मन-सिल्वर मेडल (वेस्ट बंगाल)
रुहिना बोरगोहन-ब्रॉन्ज़ मेडल(वेस्ट बंगाल)
200 मीटर दौड़ अंडर 20 वर्ष महिला वर्ग में क्रमशः
श्यामा मंडल-गोल्ड मेडल(वेस्ट बंगाल)
सुखी बास्की-सिल्वर मेडल(ओड़िशा)
अंजू बर्मन-ब्रॉन्ज़ मेडल(वेस्ट बंगाल)
ट्रिपल जम्प में पुरुष वर्ग के अंडर 18 वर्ष कैटेगरी में क्रमशः
बिपलाल सील- गोल्ड मैडल (वेस्ट बंगाल)
स्वागत बेहरा- सिल्वर मेडल (ओड़िशा)
सन्नी राज- ब्रोंज मेडल (बिहार)
200 मीटर दौड़ अंडर 20 वर्ष पुरुष वर्ग में क्रमशः
सुमित मंडल-गोल्ड मेडल(वेस्ट बंगाल)
आर्यन एक्का-सिल्वर मेडल(ओड़िशा)
फिरजुल मंडल-ब्रॉन्ज़ मेडल(वेस्ट बंगाल)
हैमर थ्रो अंडर 18 बालक वर्ग क्रमशः
बिट्टू कुमार- गोल्ड मेडल (बिहार)
सुजल कुमार-सिल्वर मेडल (झारखंड)
आयुष कुमार-ब्रॉन्ज़ मेडल(बिहार)
3000 मीटर स्टैपलचेस दौड़ अंडर 20 वर्ष पुरुष वर्ग में क्रमशः
विकास राय-गोल्ड मेडल (बिहार)
तरुण राज -सिल्वर मेडल (बिहार)
मो.रक़ीब-ब्रॉन्ज़ मेडल (मणिपुर)
2000 मीटर स्टैपलचेस दौड़ अंडर 20 वर्ष पुरुष वर्ग में क्रमशः
सुभम बेहरा-गोल्ड मेडल (ओड़िशा)
प्रभाकर कुमार -सिल्वर मेडल (बिहार)
सोनू कुमार यादव-ब्रॉन्ज़ मेडल (बिहार)
हिप्थालोंन अंडर 18 वर्ष बालिका वर्ग में
मेघा विश्वास-गोल्ड मेडल (वेस्ट बंगाल

1000 मीटर स्प्रिंट मिडले अंडर 18 वर्ष महिला वर्ग में क्रमशः

*गोल्ड मेडल:-*
अनुषा विस्वास –
मोमिता रॉय –
इतिमा रॉय –
नोफिशा खातून-
(वेस्ट बंगाल )

*सिल्वर मेडल:-*
मैरीमुक्ता सिरोंग
मेरी अंजली टोप्पो-
सबिता टोप्पो
लक्ष्मी प्रिया किसन
(ओड़िशा)

*ब्रॉन्ज़ मेडल:-*
कादम्बरी मुदियार
चायानिका गोगोई
नीलमणि पाठक
स्मृति महाजन
(आसाम)
10000 मीटर स्प्रिंट मिडले अंडर 18 वर्ष पुरुष वर्ग में क्रमशः
*गोल्ड मेडल:-*
रोहन घोष –
पिजुष घोष –
अलमास कबीर –
स्वप्न अहीर-
(वेस्ट बंगाल )

*सिल्वर मेडल:-*
डी. जयराम
महेंद्र सांता-
राजेन्द्र सिधु
जीवनमुक्ति बिलांग
(ओड़िशा

*ब्रॉन्ज़ मेडल:-*
शाषिकेश कुमार
अर्जित कुमार यादव
रजत राज
नजरे आलम खान
(बिहार)
1000 मीटर स्प्रिंट मिडले अंडर 16 वर्ष पुरुष वर्ग में क्रमशः
*गोल्ड मेडल:-*
अरविंद बोस्को-
मोहनीश रज़ा –
दीपक टोप्पो –
केशव कुमार-
(झारखंड )

*सिल्वर मेडल:-*
नीतीश कुल्लू
जीवन्मुक्ति बिलांग-
निखिल कुमार साहू
रामा हंसदा
(ओड़िशा

*ब्रॉन्ज़ मेडल:-*
प्रिंस कुमार
विशाल कुमार गुप्ता
उज्जवल राज
प्रशांत सिंह
(बिहार)
1000 मीटर स्प्रिंट मिडले अंडर 16 वर्ष महिला वर्ग में क्रमशः
*गोल्ड मेडल:-*
अर्चिता बनर्जी-
ताहूरा खातून –
पुई मालिक –
अर्पिता राय-
(वेस्ट बंगाल )

*सिल्वर मेडल:-*
पुतुल बास्केय
मंजूषा तिग्गा-
सुजाना लाकड़ा
पूनम कुमारी
(झारखंड)

*ब्रॉन्ज़ मेडल:-*
रेशना पेगु
लक्ष्मी बेपी
सुष्मिता सैकिया
रिमझिम सैकिया
(आसाम)
4×400 मीटर रिलेय अंडर 20 वर्ष महिला वर्ग में क्रमशः
*गोल्ड मैडल -*
सुष्मिता तिग्गा –
मोनालिशा राऊंत
संजुलता गागराई
सुखी बास्केइ
(ओड़िशा)

*सिल्वर मेडल:-*
रिंकी सिंह-
के कुमारी बरायक
फूल कुमारी
प्रमिला तिग्गा
(झारखंड)

*ब्रॉन्ज़ मेडल:-*
चांदनी कुमारी-
आरती कुमारी-
देलहिसा
मुस्कान सिन्हा
(बिहार)
उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में राजेश कुमार जनरल मैनेजर कम स्टेट हेड बिहार डालमिया सीमेंट,श्री हरमीत सिंह सेठी
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर एंड हेड कॉर्पोरेट अफेयर डालमिया सीमेंटसौजन्य से ट्रॉफी और मेडल दिया गया और उन्होंने खिलाड़ियों को बधाई दिया और उम्मीद जताई कि स्पोर्ट्स में आगे बढ़ने वाले खिलाड़ियो के हम हमेशा खड़े रहेंगे ।

बिहार एथलेटिक्स संघ के सचिव श्री लियाक़त अली ने बताया कि बिहार एथलेटिक्स लगातार अपनी प्रयास से आगे बढ़ रहा है विगत वर्षों में सरकारी मदद नही होने बाद भी हमने बेहतर प्रदर्शन किया और इस बार सरकार ने खुल कर मदद दिया जिस से बिहार ने उप विजेता का स्थान प्राप्त किया अगर ये सहयोग हमेशा बना रहा तो वो दिन दूर नही जब बिहार के एथलीट ओलिंपिक में मैडल के साथ आएंगे ।

बिहार एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष श्री सलीम परवेज़ ने घोषणा किया कि जो भी खिलाड़ी ओलिंपिक में मेडल निकालेगा वो व्यक्तिगत रूप से उन्हें पांच लाख रुपये से पुरस्कृत करेंगे
सभी उपस्थित खिलाड़ी टेक्निकल अधिकारी, जिला सचिव, फेडरेशन से आये हुए डेलीगेट्स को सुभकामनाओं के साथ धन्यवाद अदा किया

Related Articles

error: Content is protected !!