Home अंतरास्ट्रीय क्रिकेटInternational सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी,भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया

सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारी,भारत ने साउथ अफ्रीका को 8 विकेट से हराया

by Khelbihar.com

ऑस्ट्रेलिया के बाद अब भारत ने दक्षिण अफ्रीका की बारी है और  भारत ने शुरू कर भी दिया है। वही सूर्य कुमार यादव लगता है जैसे ऑस्ट्रेलिया के मैच  से सीधे दक्षिण अफ्रीका की मैच में आ  गए और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी किया। भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज का धमाकेदार तरीके से आगाज किया।  टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त हासिल कर ली। पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट पर 106 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए भारतीय टीम ने 17वें ओवर में 2 विकेट पर 110 रन बनाकर मैच जीत लिया।

टॉस हारकर पहले खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम की खराब शुरुआत रही। कप्तान टेम्बा बवुमा बिना खाता खोले आउट हो गए। उनके बाद क्विंटन डी कॉक 1 और रिली रोसोव बिना खाता खोले आउट हो गए। यह सिलसिला यहीं नहीं रुका और गिर गए। इस तरह स्कोर 5 विकेट पर 18 रन हो गया। कुछ देर बाद एडेन मार्करम भी 24 रन बनाकर सिमट गए। वैन पार्नेल 24 और केशव महाराज 41 रन बनाने में सफल रहे और टीम को 100 के पार पहुँचाया। दक्षिण अफ़्रीकी टीम 8 विकेट पर 106 रन बनाए। अर्शदीप सिंह ने 3 चटकाए। उनके अलावा दीपक चाहर और हर्षल पटेल ने 2-2 विकेट झटके।

जवाबी पारी में खेलते हुए भारतीय टीम की खराब शुरुआत रही। रोहित शर्मा बिना खाता खोले आउट हो गए। उनके बाद विराट कोहली भी 3 रन बनाकर आउट हो गए। यहाँ से केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव ने धाकड़ बैटिंग की। सूर्यकुमार यादव 33 गेंदों में 50 रन बनाकर नाबाद रहे। राहुल ने 56 गेंदों में नाबाद 51 रनों की पारी खेली। इस तरह भारत ने 17वें ओवर में 2 विकेट पर 110 रन बनाकर मैच जीत लिया।

Related Articles

error: Content is protected !!