Home राष्ट्रीय मैचNATIONAL CRICKET 1 अक्टूबर से मिलेगा भारत एवं दक्षिण अफ्रीका के मैचों का टिकट

1 अक्टूबर से मिलेगा भारत एवं दक्षिण अफ्रीका के मैचों का टिकट

by Khelbihar.com

कानपुर : प्रथम अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच भारत एवं दक्षिण अफ्रीका के मध्य दिनांक 6 अक्टूबर 2022 को भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा मैच के टिकट पेटीएम (Paytm Ticketing Partner) के माध्यम से ऑनलाइन विधि के द्वारा विक्रय किये जा रहे है तथा दर्शकों की सुविधा हेतु इकाना स्टेडियम पर स्थित गेट नं0 2 के निकट टिकट खिड़की के द्वारा दिनांक 1 अक्टूबर 2022 से टिकट विक्रय किये जायेगें।

उल्लेखनीय है कि यह दिन रात्रि मैच अपरान्ह 1:30 बजे प्रारंभ हो रहा है एवं दर्शक प्रातः 10:30 बजे स्टेडियम में प्रवेश कर सकेंगे। पार्किंग व्यवस्था इकाना स्टेडियम के निकट (नार्थ एवं साउथ दीर्घा के दर्शको के लिए) एल० डी० ए० परिसर पार्किंग क्षेत्र (फीनिक्स प्लाजियो मॉल के पीछे ) एवं जनरल स्टैण्ड के दर्शको हेतु – संस्कृति चौराहा, कैंसर अस्पताल एवं आवास एवं विकास परिसर निकट दयाल बाग में निश्चित की गई है ।

टिकट के साथ संलग्न प्रपत्र के माध्यम से दर्शको को वाहन पार्क करने हेतु निश्चित पार्किंग स्थल का विवरण भेजा जा रहा है। उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ द्वारा उल्लिखित पार्किंग स्थल से विशेष वाहनों द्वारा दर्शको को स्टेडियम तक पहुँचाने की भी व्यवस्था की गयी है।

Related Articles

error: Content is protected !!