Home Bihar 13 नवम्बर’2022 को शिवहर जिले में ‘‘नशामुक्त बिहार मैराथन दौड़’’ का आयोजन होगा

13 नवम्बर’2022 को शिवहर जिले में ‘‘नशामुक्त बिहार मैराथन दौड़’’ का आयोजन होगा

by Khelbihar.com
  • सफल आयोजन हेतु सभी तैयारी ससमय सुनिश्चित करने को ज़िलाधिकारी शिवहर ने दिया निदेश।
  • मैराथन दौड़ के लिए प्रतिभागी 05-11-22 से 10-11-22 को 03.00बजे अपराह्न तक निबंधन कर सकते है।

पटना : आज  ज़िलाधिकारी शिवहर श्री मुकुल कुमार गुप्ता द्वारा 13 नवम्बर, 2022 को आयोजित होने वाले ‘‘नशामुक्त बिहार मैराथन दौड़’’ के सफल आयोजन हेतु बैठक किया गया।

दिनांक 13-11-2022 को ज़िलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा झण्डा दिखाकर मैराथन दौड़ का आयोजन किया जाएगा। यह मैराथन दौड़ नवाब हाई स्कूल से कुशहर तक दौड़ा जाएगा। इस कार्यक्रम में शिवहर जिला के निवासी भाग ले सकते हैं। इस मैराथन दौड़ का आयोजन *दो श्रेणियों में बालक एवं बालिका दोनों वर्गों के लिए किया जाएगा।

प्रथम श्रेणी 16 वर्ष से कम के बालक एवं बालिका दोनों आयुवर्गों के बच्चे 05 कि.मी. तक तथा द्वितीय श्रेणी 16 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के महिला एवं पुरूष 10 कि.मी. तक दौड़ आयोजित की जाएगी। यह दौड़ 06.00 बजे पूर्वाह्न में प्रारंभ की जाएगी एवं बालक तथा बालिका वर्ग में अलग-अलग कोटि अनुसार आयोजित की जाएगी।

इस मैराथन दौड़ में दोनों श्रेणियों में प्रथम स्थान से लेकर दसवें स्थान तक आने वाले प्रतिभागी को पुरुस्कृत किया जाएगा। प्रथम स्थान पाने वाले प्रतिभागी को 5,000/- रुपये एवं ट्रैक सूट, द्वितीय को 3,000/- एवं ट्रैक सूट , तृतीय स्थान पाने वाले को 2,000/- एवं ट्रैक सूट दिया जाएगा।इसमें चौथे से दसवें स्थान तक आने वाले सभी प्रतिभागियों को 1,000/- रुपये एवं टी शर्ट दी जाएगी।

इस मैराथन दौड़ हेतु जितने भी इच्छुक प्रतिभागी है वे दिनांक 05-11-22 से 10-11-22 के 03.00बजे अपराह्न तक समाहरणालय स्थित जिला खेल पदाधिकारी के कार्यालय या प्रखंड कार्यालय में संलग्न विहित प्रपत्र में निबंधन कर सकते है।सभी प्रतिभागी को जुता पहनना अनिवार्य रहेगा।

जिलापदाधिकारी द्वारा बताया गया मैराथन दौड़ के सफल संचालन के लिए 2.5 km एवं 5 km पर मेडिकल टिम, अंबुलेंस , दंडाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की जाएगी।साथ ही हर 250 मीटर पर सिपाही की नियुक्ति की जाएगी जो मैराथन दौड़ एवं ट्रैफ़िक कोंट्रोल का कार्य करेंगे।
सभी प्रतिभागी को मैराथन दौड़ के बाद रिफ़्रेशमेंट का व्यवस्था किया जाएगा।

जिलापदाधिकारी द्वारा सभी तैयारी को ससमय करने का निदेश दिया गया।इस बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी ,अनुमंडल पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता , अपर अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

error: Content is protected !!