Home Bihar 22वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी प्रतियोगिता में बिहार ने 10 गोल्ड,2 ब्रॉन्ज मेडल जीते

22वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी प्रतियोगिता में बिहार ने 10 गोल्ड,2 ब्रॉन्ज मेडल जीते

by Khelbihar.com

पटना : गुवाहाटी असम में आयोजित 22 वी राष्ट्रीय पैरा तैराकी प्रतियोगिता में बिहार ने 10 गोल्ड, 2 ब्रॉन्ज मेडल जीते।

विजेता बने खिलाड़ियों के नाम इस प्रकार से है :-

1. विंग कमांडर शांतनु (श्रेणी S-4) 3 गोल्ड,100 मीटर फ्री स्टाई गोल्ड,100 मीटर बेक स्ट्रॉक गोल्ड,50 मीटर बेक स्ट्रॉक गोल्ड।

2. मोहम्द शम्स आलम सेख (श्रेणी S – 5) 50 मीटर बटर फ्लाई गोल्ड,200 मीटर आई. एम गोल्ड,100 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रॉक ब्रॉन्ज

3. मोहित कुमार (श्रेणी S – 9) 3 गोल्ड,50 मीटर फ्री स्टाईल गोल्ड,50 मीटर बटर फ्लाई गोल्ड,200 मीटर आई. एम गोल्ड

4. मृत्युंजय कुमार (श्रेणी S -10) 50 मीटर फ्री स्टाईल गोल्ड,50 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक गोल्ड,100 मीटर फ्री स्टाईल ब्रॉन्ज।
रंजीत राज (दल प्रशिक्षक)

Related Articles

error: Content is protected !!