Home Bihar माधव जी प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज

माधव जी प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का भव्य आगाज

by Khelbihar.com

पटना : पटना डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त माधव जी प्रसाद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुक़ाबला आज दिनांक 16 नवंबर 2022 को शाखा मैदान पर 25 – 25 ओवर का खेला गया ।

पहला मुक़ाबला बसवान पार्क क्रिकेट अकादमी बनाम हैप्पी हाई स्कूल के बीच खेला गया । जिसमे टॉस जीतकर बसावन पार्क क्रिकेट अकादमी ने पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए बसावन पार्क क्रिकेट अकैडमी 170 रन के स्कोर पे अपने सभी विकेट 24.2 ओवर में खो दिये।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैप्पी हाई स्कूल की टीम निर्धारित ओवरों में 158 रन ही बना सकी। इसी प्रकार बसावन क्रिकेट अकैडमी ने अपना यह मैच 12 रनों के अंतर से जीत लिया।

संक्षिप्त स्कोर :-

बसावन पार्क क्रिकेट अकैडमी :- 158/10 (24.2 ओवर)
अभिषेक : 61 , अर्पित कमल : 22 यशवर्धन : 14 अतिरिक्त : 61 दीपक कुमार : 2/13 , अर्णव दत्ता : 3/18

हैप्पी हाई स्कूल : 158/7 (25 ओवर)
वेदान्त कमल :60 , सौभाग्य मिश्रा : 20 , अर्णव पांडेय : 20 अतिरिक्त : 54 अंकित कुमार : 2/35 , अमृत कमल : 2/26 , बालाजी : 1/17

इस मैच के मैन ऑफ द मैच बसावन पार्क क्रिकेट अकैडमी के अभिषेक (61 रन ) को दिया गया ।

दूसरा मुक़ाबला ई.एस.पी.ऐन क्रिकेट क्लब बनाम आई क्रिकेट क्लब के बीच खेल गया। जिस्म आई क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर ई.एस.पी.ऐन क्रिकेट क्लब को बल्लेबाज़ी करने का आमंत्रण दिया। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ई.एस.पी.ऐन क्रिकेट क्लब ने निर्धारित ओवरों में 222 रन 8 विकेट खोकर बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आई क्रिकेट क्लब 74 रन पे ही सिमट गई और इसी प्रकार ई.एस.पी.ऐन क्रिकेट क्लब ने अपना यह मैच 148 रन से जीत लिया।

संक्षिप्त स्कोर :-

ई.एस.पी.ऐन क्रिकेट क्लब : 222/8 (25ओवर)

अभिजीत : 78 , अनुराग : 29 , सौरव : 18 , अतिरिक्त : 79

आदित्य : 2/43 , अनंत : 2/42 , विराट : 2/50

आई क्रिकेट क्लब :- 74/10 (15.1 ओवर )

विराट वर्मा : 17 , अतिरिक्त :23

केशव :3/14 , अथर्व : 2/18 , रौशन : 2/9

इस मैच का मैन ऑफ़ द मैच ई.एस.पी.ऐन क्रिकेट क्लब के अभिजीत (78 रन ) को दिया गया।

इस मौक़े पर विशेष अतिथि के रूप में जस्टिस गोपाल प्रसाद , पूर्व रणजी खिलाड़ी आशीष सिंह , पूर्व ऐम.एल. सी श्री विभूति कवि , अध्यक्ष डॉक्टर ज्योति प्रसाद , संतोष कुमार (आयोजन समिति सचिव ) , राहुल कुमार एवं दीपक कुमार ( पटना विश्वविद्याल खिलाड़ी ) तथा रणजीत सिंह ( समाज सेवी ) मौज़ूद थे ।

Related Articles

error: Content is protected !!