Home Bihar विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्रा ने बिहार को, प्रताप ने जड़ा अर्धशतक

विजय हजारे ट्रॉफी में आंध्रा ने बिहार को, प्रताप ने जड़ा अर्धशतक

by Khelbihar.com

पटना : बेंगलुरु के अल्लर क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए विजय हजारे ट्रॉफी मुकाबले में गुरुवार को आंध्रा ने बिहार को 132 रन से हराया। आंध्रा द्वारा दिए गए 303 रन के लक्ष्य को बिहार की टीम हासिल नहीं कर सकी। पूरी टीम 44.3 ओवर में 170 रन पर सिमट गई।

टॉस जीतकर बिहार ने क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आंध्रा ने निर्धारित 50 ओवर में अश्विन हैबर के 154 रन व जीएच बिहारी व रिक्की भुई के 52—52 रन की बदौलत निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 302 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। बिहार की ओर से मलय राज ने 42 रन खर्च कर दो विकेट लिए।

जवाब में बिहार के बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा सके। पूरी टीम 44.3 ओवर में 170 रन पर आलआउट हो गई। बिहार की ओर से सर्वाधिक रन प्रताप ने 60 व सचिन कुमार सिंह 42 ने बनाए। इनके अलावा शकीबुल गनी ने 21 व बिपिन सौरभ ने 17 रन जोड़े। आंध्रा के लिए एम हरिशंकर रेड्डी ने 3, अयप्पा बंदरू, के नीतीश कुमार रेड्डी व शोएब मोहम्मद खान ने 2—2 विकेट चटकाए। बिहार अब अगला मैच शनिवार को छतीसगढ़ के खिलाफ खेलने उतरेगी।

संक्षिप्त स्कोर:

आंध्रा— 50 ओवर में सात विकेट पर 302 रन, अश्विन हैबर 154, जीएच बिहारी 52, रिक्की भुई 52, मनीष गोलामरू 21, अतिरिक्त 12, विकेट— मलय राज 2—42, हर्ष विक्रम सिंह 1—28, प्रताप 1—51, आशुतोष अमन 1—61, शिवम एस कुमार 1—51, सचिन कुमार सिंह 1—41,

बिहार— 44.3 ओवर में 170 रन पर आलआउट, विपिन सौरभ 17, एस गनी 21, सचिन कुमार सिंह 42, प्रताप 60, शिवम एस कुमार 11, अतिरिक्त 8, विकेट— एम हरिशंकर रेड्डी 3—21, अयप्पा बंदरू2—19, के नीतीश कुमार रेड्डी 2—31, शोएब मोहम्मद खान 2—30, मनीष गोलामरू 1—38

Related Articles

error: Content is protected !!