Home झारखण्डJHARKHAND लातेहार स्कूल क्रिकेट लीग में विशाल का नाबाद शतक,शेरशाह इलेवन व जूनियर विजयी

लातेहार स्कूल क्रिकेट लीग में विशाल का नाबाद शतक,शेरशाह इलेवन व जूनियर विजयी

by Khelbihar.com
  • शेरशाह 11 ने एस वी एम को 113 रन से हराया
  • दूसरे मैच में शेरशाह जूनियर ने एल पी एस को 70 रन से हराया
  • शेरशाह 11 के आदर्श विशाल ने जड़े नाबाद 119 रन
  • आदर्श विशाल ताथा अर्णव सिंह को संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह ने दिया मेन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार

लातेहार । स्कूली क्रिकेट लीग का अनिसवा मैच शेरशाह 11ताथा एस वी एम के बीच खेला गया । जिसमे शेरशाह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपने निर्धारित ओवरों में 3 विकेट खोकर 224 रन बनाए । जिसमे आदर्श विशाल नाबाद 119 ,निशांत कुमार 54, ताथा नीतीश कुमार ने 26 रन का योगदान दिया । एस वी एम कि ओर से निराल ,विकास ताथा समय ने एक एक विकेट चटकाए ।

लक्ष्य कि पीछा करने उतरी एस वी एम ने निर्धारित ओवर में 7 विकेट खोकर 111रन ही बना सकी । जिसमे निरल 23, विश्वजीत 20 रन का योगदान दिया । शेरशाह 11 की ओर से नीतीश कुमार ताथा विष्णु विश्वकर्मा ने दो दो विकेट चटकाए । मैच के अंपायर प्रतीक आनंद ताथा धीरेन्द्र सिंह सूरवार थे जबकि स्कोरिंग शहील कुमार ने किया । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह के द्वारा शेरशाह 11 के आदर्श विशाल को दिया गया ।

वही बिसवा मैच एल पी एस ताथा शेरशाह जूनियर के बीच खेला गया । शेरशाह जूनियर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में सभी विकेट के नुकसान पर 175 रन बनाया। जिसमे अर्णव सिंह 69, कृष्णा कुमार 35 ताथा राहुल कुमार 25 रन का योगदान दिया । एल पी एस की ओर से अंकित ताथा समीर आलम ने तीन तीन विकेट चटकाए ।

लक्ष्य की पीछा करने उतरी एल पी एस 18 वे ओवर में ही 105 रन पर पूरी टीम ढेर हो गई । शेरशाह जूनियर की ओर से आयुष सिंह3 , राजीव , अर्णव ताथा प्रॉमिस ने दो दो विकेट लिया । मैच के अंपायर श्रवण कुमार महाली ताथा प्रतीक आनंद थे जबकि स्कोरिंग रौनक दुबे ने किया । मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सीनियर कोच श्रवण कुमार माहली के द्वारा शेरशाह जूनियर के अर्णव सिंह को दिया गया ।मौके पर संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह , अंकित गौरव,प्रतीक आनंद , समेत सैकड़ों दर्शक ताथा खिलाड़ी उपस्थित थे ।

Related Articles

error: Content is protected !!