Home Bihar कूच बिहार ट्रॉफी: ऊर्जा स्टेडियम में बिहार बनाम विदर्भ के बीच मुकाबला कल से

कूच बिहार ट्रॉफी: ऊर्जा स्टेडियम में बिहार बनाम विदर्भ के बीच मुकाबला कल से

by Khelbihar.com

पटना : कूच बिहार ट्रॉफी का चौथा मैच बिहार राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में विदर्भ के खिलाफ खेलने उतरेगी। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जाने वाला यह चार दिवसीय मैच शनिवार यानि 26 नवंबर से 29 नवंबर तक खेला जाएगा। यह मैच प्रात: नौ बजे से खेला जाएगा।

जबकि टॉस सुबह 8:30 बजे होगी। दोनों टीमें पटना पहुंच चूकी है। मणिपुर को हराकर जीत से लवरेज बिहार की टीम इस मैच को भी जीतना चाहेगी। बता दें कि बिहार ने इस सत्र का अपना पहला मुकाबला घरेलू ग्राउंड यानि मोहनुल हक स्टेडियम में ओड़िशा के खिलाफ खेला था, जो ड्रॉ रहा था। वहीं दूसरा मुकाबला हरियाणा ने अपने नाम किया।

जबकि तीसरा मुकाबला बिहार ने मणिपुर को पारी व 332 रन के अंतर से हराकर अपने नाम किया। इस मैच के जीत में जहां बिहारी बल्लेबाज कुमार श्रेय का शानदार तीहरा शतक रहा। वहीं अनूप व आदित्य की गेंदबाजी ने अहम भूमिका निभाई। बिहार अपने जीत के सिलसिले को जारी रखने की उम्मीद से एक बार फिर ग्राउंड में उतरेगी। इसके लिए टीम ने शुक्रवार को जमकर अभ्यास सत्र में पसीना बहाया।

वहीं मैच की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। राजधानी पटना के मोइनुल हक में खेला जाने वाले इस मैच को ऊर्जा स्टेडियम में स्थानांतरित तकनीकी कारणों से किया गया है। मैच के सफल संचालन की जिम्मेदारी बीसीसीआई की रेफरी विजया लक्ष्मी व अंपायर आशीष भानुशाली व अजीत कुमार को सौंपी है। वहीं सहायक अंपायर के रूप में संजीव तिवारी, स्कोरर ऑनलाइन परमवीर सिंह, स्कोरर मैनुअल अंशु किरण,विडियो एनालिस्ट अमित कुमार, सहायक विडियो एनालिस्ट सुजीत कुमार व एसीयू राजेश सिंह होंगे।

बिहार की संभावित टीम इस प्रकार हैं—

आयुष आनंद (कप्तान), आदित्य (उप कप्तान), हर्षित (विकेटकीपर),अभिषेक कुमार (विकेटकीपर),अनिमेष कुमार,विराट पाण्डेय, कुमार श्रेय,अनिकेत कुमार, अनूप कुमार,निशांत कुमार, यश राज, प्रियम चौबे, श्री मुख, बादल कनौजिया, हर्ष राज, मन्नू कुमार, कृष्ण प्रदीप पाठक, दीवान दानिश खान, भावेश कुमार यादव, सिद्धांत उपाध्याय,

विदर्भ की टीम—

मोहम्मद फैज (कप्तान), जगजोत सशान (उप कप्तान), दानिश मालवार, तुषार सूर्यवंशी, रियान राजपूत, रोहित बिनकर, नील अथले, जुबैरुद्दीन, प्रथम माहेश्वरी, राज सिंह चौहान, सुयोग भागवत, धर्मेंद्र ठाकुर, आशीत सिंह, गौरव फर्दे व वरुण बिष्ट, मुख्य कोच उस्मान गन्नी, फिजियो विनय मानवटकर, टीम मैनेजर जितेंद्र दरबे व लोकल मैनेजर रूपक कुमार

Related Articles

error: Content is protected !!