Home Bihar राज्य बॉल बैडमिंटन संघ का कैलेंडर जारी

राज्य बॉल बैडमिंटन संघ का कैलेंडर जारी

by Khelbihar.com
  • राज्य बॉल बैडमिंटन संघ का कैलेंडर जारी
  • 29वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन 16 दिसंबर से हाजीपुर में

पटना : बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ की वार्षिक कार्यकारिणी एवं आमसभा की बैठक आज होटल मैत्रेया इन,बोरिंग रोड,पटना में बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष -सह- सदस्य,बिहार विधान परिषद ( पटना शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र ) प्रो.नवल किशोर यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें 27 विभिन्न जिलों/संगठनों/संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघ के अध्यक्ष प्रो.नवल किशोर यादव ने कहा कि बॉल बैडमिंटन खेल को राज्य में विकसित करने हेतु खेल व खिलाड़ियों की सुविधाओं को आधुनिकतम बनाया जायेगा।

जिलों में गतिविधियों में तेजी लायी जायेगी। खिलाड़ियों को आधारभूत सुविधाओं से सुसज्जित किया जायेगा। राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में बॉल बैडमिंटन खेल की शुरुआत की जायेगी। जबकि सभी जिलों में अंतर विद्यालय बॉल बैडमिंटन प्रातियोगिता आयोजित करने की हिदायत दी। जबकि संघ की उपाध्यक्ष प्रो.सुहेली मेहता ने कहा कि जिला संघ को और सशक्त बनाने की आवश्यकता है।

बालक व बालिका खिलाड़ियों का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट हो जिसके लिए विशेष प्रशिक्षण की व्यवस्था की जायेगी। बिहार राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव -सह- भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ के संयुक्त सचिव गौरी शंकर ने अतिथियों का स्वागत किया। वार्षिक कार्यकारिणी व आमसभा की बैठक में लिए गये निर्णयों की जानकारी देते सचिव गौरी शंकर ने कहा कि सत्र-2022-23 के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार 29वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरूष व महिला ) का आयोजन 16 से 18 दिसंबर तक हाजीपुर,वैशाली में, 29वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) का आयोजन 13 से 15 जनवरी,2023 तक मधुबनी में एवं 28वीं बिहार राज्य सब जूनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( बालक व बालिका ) का आयोजन जनवरी,2023 के तीसरे सप्ताह में मुजफ्फरपुर में किया जायेगा।

जबकि तीसरी युवा राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप ( पुरूष व महिला ) का आयोजन फरवरी,2023 के अंतिम सप्ताह में पूर्वी चम्पारण में किया जायेगा। साथ हीं साथ पाँचवी राज्यस्तरीय अंतर विद्यालय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता ( बालक व बालिका ) का आयोजन मई,2023 में पटना में किया जायेगा। इसके अलावे विभिन्न राष्ट्रीय प्रातियोगिताओं से पूर्व प्रशिक्षण शिविर का आयोजन भोजपुर,मुंगेर,पूर्णियां व गया में आयोजित किये जायेंगे। बैठक में बॉल बैडमिंटन खेल के विकास हेतु अनेक प्रस्ताव पारित किये गये।

बैठक में अनामिका पासवान,नीता ठाकुर,मिताली मित्रा, जी.किरण,अनुजा सिंह,जयंत सिंह,रंजन गुप्ता,पुष्कर देव,राज कुमार निराला,अरुण दयाल,शिव शंकर पाल,पंकज सिंह,राज कुमार,राजीव रंजन,उमेश कुमार,राकेश रंजन,रवि रंजन कुमार,राजेश सुभांगी,विकास कुमार,विशाल सिंह,अमिताभ कुमार,बिरजू झा,श्रीमोद पाठक,सीनियर राष्ट्रीय खिलाड़ी राहुल कुमार,दीपक प्रकाश रंजन,बादल कुमार,आदित्य राज सहित संघ के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।

Related Articles