Home Bihar भोजपुर जिला जूनियर क्रिकेट लीग में एसीसी जगदीशपुर व आरा क्रिकेट एकेडमी ए विजयी

भोजपुर जिला जूनियर क्रिकेट लीग में एसीसी जगदीशपुर व आरा क्रिकेट एकेडमी ए विजयी

by Khelbihar.com

भोजपुर : जिला क्रिकेट लीग के जूनियर डिवीजन में आज जैन कॉलेज के खेल मैदान पर सीएबी ग्रीन बनाम एसीसी जगदीशपुर के बीच मैच प्रातः 10:30 बजे शुरू हुआ |टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए एसीसी जगदीशपुर की टीम ने 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए| मृत्युंजय ने सर्वाधिक 78 रन, मोहित ने 54 रन, सुनील ने 11 रन और आशीष ने 10 रनों का योगदान किया |सीएबी ग्रीन की तरफ से गेंदबाजी करते हुए नैतिक ने सर्वाधिक 3 विकेट, निशांत और कुणाल ने दो-दो विकेट तथा शिवांश को एक विकेट मिला |

214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएबी ग्रीन की टीम ने 25 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए| प्रिंस ने 36 रन, शिवांश ने 23 रन और नमन ने 25 रनों का योगदान किया |एसीसी जगदीशपुर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहित ने दो विकेट तथा आदित्य ,आशीष और चंदन ने एक-एक विकेट लिया |इस प्रकार एसीसी जगदीशपुर ने यह मैच 78 रनों से जीत लिया |आज के मैच के मैन ऑफ द मैच मोहित केसरी रहे |

वही महाराजा कॉलेज के खेल मैदान पर भोजपुर पैंथर बनाम आरा क्रिकेट एकेडमी ए के बीच मैच प्रातः 10:00 शुरू हुआ |टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरा क्रिकेट एकेडमी ए ने 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए | आरा क्रिकेट एकेडमी की तरफ से अनुज ने सर्वाधिक 68 रन ,अमित ने 33 रन और रंजन ने 26 रनों का योगदान किया |भोजपुर पैंथर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए विशाल मित्रा, विशाल, रितेश और आनंद को दो-दो विकेट मिला |सुमित को एक विकेट मिला |

171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भोजपुर पैंथर की टीम 30 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 137 रन ही बना सकी |अनमोल ने सर्वाधिक 30 रन, राजीव ने 22 रन, रितेश ने नाबाद 21 रन और अविनाश ने 16 रनों का योगदान किया | आरा क्रिकेट एकेडमी ए की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अमित, आकाश और मंटू ने दो-दो विकेट तथा रोहित और राहुल ने एक-एक विकेट लिया | इस प्रकार आरा क्रिकेट एकेडमी ए ने यह मैच 34 रनों से जीत लिया |

आज के मैच के निर्णायक सूरज श्रीवास्तव, अनीश कुमार ,आदित्य आर्यन एवं आदित्य थे |स्कोरिंग की भूमिका में रितिक उपाध्याय एवं अमर थे | मैच के दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष, सचिव ,स्टार फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष , सचिव एवं सीनियर खिलाड़ी उपस्थित थे |इसकी जानकारी जिला क्रिकेट संघ के सचिव विनीत कुमार राय (ज्ञानू )ने दी |
कल नव वर्ष के उपलक्ष्य में लीग का कोई भी मैच नहीं है |सभी को आने वाले नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

Related Articles

error: Content is protected !!