Home Bihar कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 के लिए तीसरा सेलेक्शन ट्रायल संपन्न, प्लेयर्स लिस्ट जारी

कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 के लिए तीसरा सेलेक्शन ट्रायल संपन्न, प्लेयर्स लिस्ट जारी

by Khelbihar.com

पटना, 31 दिसंबर। टर्निंग प्वायंट द्वारा आयोजित की जाने वाली कासा पिकोला स्कूल क्रिकेट लीग अंडर-15 के तीसरे सीजन में भाग लेने वाली टीमों के गठन के लिए खिलाड़ियों का तीसरा सेलेक्शन ट्रायल शनिवार को खुशी क्रिकेट एकेडमी, मिथिला कॉलोनी में संपन्न हुआ।

इस ट्रायल का उद्घाटन वार्ड पार्षद अर्जुन पासवान, दरोगा बीपी श्रीवास्तव व प्रमोद कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।उपर्युक्त जानकारी देते हुए मेजबान टर्निंग प्वायंट के निदेशक सह आयोजन अध्यक्ष विजय शर्मा ने बताया कि कुल 150 खिलाड़ियों ने इस सेलेक्शन ट्रायल में हिस्सा लिया।

खिलाड़ियों का सेलेक्शन सौरभ चक्रवर्ती, प्रवीण सिन्हा, यतेंद्र कुमार, बैजनाथ प्रसाद, राजेश रंजन, राजा कुमार, मुकेश कुमार व अनीष कुमार की आठ सदस्यीय चयन समिति ने किया।

यह जानकारी संयोजक सुमित शर्मा ने दी। श्री शर्मा ने कहा कि इस लीग का आयोजन सरदार पटेल स्पोट्र्स फाउंडेशन के तकनीकी सहयोग से किया जायेगा।

ट्रायल के संयोजक नवीन कुमार ने बताया कि इस सेलेक्शन ट्रायल में 13 वर्ष से ऊपर और 15 वर्ष या उससे कम उम्र के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। दो टीमों जेबीआईटी जेंजर व जेआईएस जाबाज के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया।

सेलेक्टेड प्लेयरों का लिस्ट इस प्रकार है

जेबीआईटी चेंजर: अमित कुमार, रितिक गोपाल, अर्या अदवित जायसवाल , सत्या पांडेय , अभिषेक कुमार पटेल, निखिल कुमार, अरुणव कुमार, प्रिंस राज, स्वराज शर्मा, तन्मय श्रीवास्तव, हिमांशु गुप्ता, कन्हैया सिंह, सुरक्षित खिलाड़ी — सौरभ, प्रिंस सोनी, आयुष राज, दिव्यांश शर्मा,

जेआईएस जाबाज— मयंक कुमार, केशव कुमार, राधे श्याम, प्रिंस, प्रियांशु आजाद, आदित्य राज, शहरयार, यश राज, मीहिर कुमार, नितीन कुमार, निखिल राज, सुधांशु, सुरक्षित खिलाड़ी— अकमल, नैतिक, पार्थ, विनय कुमार, वैभव शांडिल्य।

Related Articles

error: Content is protected !!