Home Bihar इलेवन स्टार बना जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2022-23 चैंपियन

इलेवन स्टार बना जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2022-23 चैंपियन

by Khelbihar.com

शिवहर : आज सुबह जगदीश नंदन सिंह मेमोरियल शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2022-23 के फाइनल मैच में एलेवेन स्टार क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 128 रन बनाए। अंतिम ओवरों में एलेवेन स्टार के पुछल्ले बल्लेबाज जहांगीर और मतलूब ने शानदार बल्लेबाजी की ।

129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी संत प्रेम भिक्षु की पूरी टीम 17.3 ओवरों में 92 रनों पर ऑल आउट हो गई। एलेवेन स्टार के गेंदबाज जहांगीर और मृत्युंजय जूनियर ने 3 – 3 विकेट लिया । आज के मैच में शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले जहांगीर अशरफ को मैन ऑफ द मैच चुना गया ।

जूनियर एवं सिनियर डिविजन के विजेता एवं उपविजेता टीम को विशिष्ट अतिथियों द्वारा ट्रॉफी से पुरस्कृत किया गया। लीग के जूनियर डिविजन के बेस्ट बॉलर मो माहताब, बेस्ट बैट्समैन शिवम् झा, मैन ऑफ द सीरीज आयुष शर्मा बने। वहीं सिनियर डिविजन के बेस्ट बॉलर संजय भास्कर, बेस्ट बैट्समैन राइजिंग स्टार के शिवम् एवं मैन ऑफ द सीरीज संत प्रेम भिक्षु क्रिकेट क्लब के संजय भास्कर बने ।

आज के मैच के दौरान दर्शकों द्वारा व्हाट्स ऐप और मैसेज बॉक्स में भेजे गए जवाब के लक्की ड्रा के विजेता राजा बने।
क्रिकेटर शिवम् झा ने पूरे मैच का लाइव प्रसारण किया, जिसे यूट्यूब पर या क्रिकहिरोज पर जगदीश नंदन सिंह शिवहर जिला क्रिकेट लीग नाम से सर्च कर देखा जा सकता है।

मैच की कमेंट्री सौरव, अशोक अलबेला द्वारा की गयी। आज के मैच में स्टेट पैनल के अंपायर सन्नी वर्मा और प्रिंस सिंह ने अंपायरिंग की । मैच प्रारंभ होने से पूर्व शिवहर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष श्री गिरीश नंदन सिंह प्रशांत ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया, अनुशासन के साथ बेहतरीन खेल दिखाने की बात कही। फाइनल मैच के दौरान खराब मौसम होने के बावजूद नवाब हाई स्कूल मैदान में हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित थे। आज फाइनल मैच में पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष गिरीश नंदन सिंह प्रशांत, वरीय अधिवक्ता सतीश नंदन सिंह, लोजपा जिला अध्यक्ष विजय कुमार पांडेय, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राधाकांत गुप्ता, समाजसेवी हरिद्वार राय पटेल एवं मुरली मनोहर सिंह, शिक्षक राम एकबाल सिंह,वी मार्ट के मैनेजर प्रशांत श्रीवास्तव, वैशाली स्वीट्स के प्रोपराइटर दीपक सिंह, गोविंद रेडीमेड के प्रोपराइटर प्रकाश इत्यादि उपस्थित थे। इस मौके पर बिहार क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह भी मौजूद थे।

शिवहर जिला क्रिकेट संघ सचिव नवीन कुमार ने बताया कि लीग में बेहतर खेलने वाले खिलाड़ियों की सूची जल्द हीं तैयार की जाएगी एवं चयनित खिलाङियों का एक कैंप लगाया जाएगा ताकि अंतर्जिला प्रतियोगिता के लिए जिला की टीम तैयार की जा सके । जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव प्रशांत कुमार प्रभाकर, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, क्लब प्रतिनिधि कृपा शंकर पटेल, आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश सिंह, सदस्य अनिल कुमार झा एवं सदस्य अजीत कुमार सिंह ने सभी दर्शकों एवं प्रायोजकों का आभार व्यक्त किया।

Related Articles

error: Content is protected !!